प्रशासन के पास पहुंचा पंचायत पर हुआ हंगामा
ग्राम पंचायत सनूह में गत रोज आयोजित ग्रामसभा की विशेष बैठक के दौरान पंचायत विभाजन के मुददे को लेकर हंगामे का मुददा प्रशासन के द्धार पहुंच गया है। ग्रामीणों ने बैठक के दौरान पंचायत को तीन हिस्सों में विभाजित करने के प्रस्ताव को गलत ठहराया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बैठक में हंगामे के कारण मौके पर ऐसा कोई प्रस्तावत पारित नहीं हुआ है। शुक्रवार को पंचायत के पूर्व प्रधान फारूक बटट की अगुवाई में ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम सलूणी और बीडीओ कार्यालय के पंचायत निरीक्षक से मुलाकात कर वास्तुस्थिति की जानकारी देते हुए अपना पक्ष रखा। उन्होंने मांग उठाई कि जनमत के मददेनजर सनूह पंचायत को स्यूल खड्ड के आर-पार दो भागों में विभाजित किया जाए। उन्होंने इस आशय की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपे। ग्रामीणों का कहना है कि गत रोज पंचायत विभाजन को लेकर गत रोज ग्रामसभा की विशेष बैठक बुलाई गई थी। ग्रामसभा में अधिकतर ग्रामीण स्यूल खड्ड के आर-पार पंचायत को दो हिस्सों में बांटने पर राजी थे। मगर कुछेक ग्रामीणों ने बेवजह हंगामा कर दिया।
इसके चलते बैठक में इस मुददे का कोई हल नहीं लगा। इसी बीच शुक्रवार को समाचार पत्रों के माध्यम से पंचायत सचिव ने पंचायत को तीन हिस्सों में बांटने का प्रस्ताव पारित होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जनमत और इलाके की विकट भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए स्नूह पंचायत को स्यूल खड्ड को आर-पार के हिस्से में बांटकर भसुआ के नाम से नई पंचायत का गठन किया जाएगा। अन्यथा स्नूह को एक ही पंचायत रहने दिया जाए। उन्होंने कहा कि कुछेक लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए गलत तरीके के प्रस्ताव पेश कर रहे हैं। उधर, बीडीओ कार्यालय के खंड पंचायत निरीक्षक क्यूम खान ने कहा कि स्नूह पंचायत के लोगों का प्रतिनिधिमंडल पंचायत के विभाजन की मांग को लेकर मिला है। उन्होंने कहा कि लोगों की मांग के अनुसार आगामी कार्रवाई व पंचायत का विभाजन किया जाएगा।