फीस के पैसे डकारने वाला गिरफ्तार, कालेज में जमा नहीं करवाए छह लाख रुपए
धर्मपुर पुलिस ने अंबाला से उठाया
एक महिला द्वारा मर्चेंट नेवी इंस्टीट्यूट में कोर्स के लिए फीस मांगकर करीब छह लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले मामले में सोलन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को धर्मपुर पुलिस थाना की टीम ने शनिवार को अंबाला से हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस मामले में कार्रवाई अमल में ला रही है। पुलिस की जानकारी के अनुसार बीते 15 नवंबर को एक महिला शिकायतकर्ता ने थाना धर्मपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि इनके बेटे देवेश दत्ता ने जुलाई, 2024 में इंडियन मेरिटाइम यूनिवर्सिटी की परीक्षा उत्तीर्ण की थी, जिसके उपरांत इनके बेटे को आठ जुलाई को सीफर्र एजुकेशनल ट्रस्ट लाजपतनगर नई दिल्ली के अधीन सीफर्र मेरिटाइम एकेडमी से इंटरव्यू के लिए एक ई-मेल प्राप्त हुई। इंटरव्यू के उपरांत इनके बेटे को वीईएलएस इंस्टीट्यूट आफ मेरिटाइम चेन्नई में प्रशिक्षण के लिए सीट आबंटित की गई। इनके बेटे देवेश ने वहां पर एडमिशन लिया।
इसी दौरान उक्त अकादमी के निदेशक सिद्धार्थ ने इनसे बेटे के कोर्स-प्रशिक्षण के लिए 3,50,000 रुपए अग्रिम फीस के तौर पर मांगे जो इन्होंने उसे अदा कर दिए। सिद्धार्थ के कहने पर इन्होंने फीस व अन्य खर्च के तौर पर कुल 6,52,500 रुपए उसको दे दिए। लेकिन दो माह के पश्चात ही कालेज प्रबंधन ने इनके बेटे से उसकी फीस प्राप्त न होने तथा फीस अदा करने की बात कही, जिस पर इन्होंने सिद्धार्थ से फोन पर संपर्क किया तो सिद्धार्थ ने सिर्फ 50,000 रुपए ही कालेज प्रबंधन को अदा किए जबकि बकाया फीस अदा नहीं की। उसके बाद सिद्धार्थ ने अपना फोन स्वीच ऑफ कर दिया।