फ्री पावर से हिमाचल ने कमाए 1744 करोड़, पिछले साल के मुकाबले इतनी बढ़ी कमाई
मुख्यमंत्री सुक्खू के प्रयास लाए रंग
2050 करोड़ रुपए जुटाने के टारगेट पर काम कर रही सरकार
वित्तीय कठिनाइयों के दौर में ऊर्जा क्षेत्र बना बड़ा मददगार
इस साल रॉयल्टी में मिल चुकी है 3300 मिलियन यूनिट बिजली
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की नीतियों ने असर दिखाना शुरू कर दिया है और वित्तीय कठिनाइयों के दौर में ऊर्जा क्षेत्र प्रदेश सरकार के लिए बड़ा मददगार साबित हुआ है। सीएम सुक्खू के प्रयासों के चलते इस वित्त वर्ष में अभी तक फ्री पावर में प्रदेश ने अच्छी खासी कमाई की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक सरकार ने फ्री पावर की एवज में 1744 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है, जोकि पिछले वित्तीय वर्ष से कहीं अधिक है। आंकड़ों पर गौर करें, तो पिछले वित्तीय वर्ष में 1300 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई फ्री पावर बेचकर हुई थी और इस बार यह आंकड़ा बढ़ गया है। हालांकि सरकार ने टारगेट 2050 करोड़ रुपए का रखा ह और इसे पूरा करने के लिए अभी डेढ़ महीने का समय है। सूत्रों के अनुसार हिमाचल सरकार को विभिन्न बिजली परियोजनाओं से जो बिजली मिली, वह इस बार पहले से ज्यादा थी। यह बिजली फ्री पावर के रूप में मिलती है। परियोजनाओं के साथ सरकार के करार हैं, जिसमें 12 फीसदी तक मुफ्त बिजली रॉयल्टी तो मिलती ही है, वहीं कई परियोजनाओं में इससे भी ज्यादा है। कुछ परियोजनाएं 12 साल और फिर 18 साल की अवधि पूरी कर चुकी हैं, जिनसे और ज्यादा फ्री पावर सरकार को आती है। ऐसे सालों पुराने प्रोजेक्ट जैसे-जैसे उम्र पूरी कर रहे हैं, तो इनसे सरकार को ज्यादा रॉयल्टी मिलने लगी है।
ऐसे में यह प्रोजेक्ट अब सरकार के लिए फायदेमंद साबित हो रहे हैं। साल दर साल मुफ्त बिजली रॉयल्टी बढऩे से और नई परियोजनाओं के उत्पादन में आ जाने से