बंगाणा में 344 पेटी अवैध शराब बरामद, जंगल से पकड़ा दारू से भरा ट्रक, पांच गिरफ्तार
जोल पुलिस ने जंगल से पकड़ा दारू से भरा ट्रक, पांच गिरफ्तार
पुलिस थाना बंगाणा के तहत चौकी जोल ने गश्त के दौरान 344 पेटी अवैध शराब से भरा एक ट्रक जंगल से पकड़ा है। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर जांच की शुरू कर दी है और पांच लोगों को आरोपी बनाया है। मामले के आरोपियों की पहचान विशाल सिंह, यश, संजय कुमार, गुरदेव सिंह को शराब सहित गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार जोल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर के दौरान गत गुरुवार रात गांव बेहलां राधा स्वामी सत्संग घर के समीप जंगल में खड़े ट्रक की तलाशी लेने के दौरान उसमें से 344 पेटी शराब बरामद की है।
ऊना एसपी राकेश सिंह ने बताया कि 200 से ज्यादा देसी शराब की पेटियां और करीब 110 अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद की गईं। पुलिस द्वारा आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार करके आबकारी अधिनियम एचपी एक्साइज एक्ट की धारा 39(1) एक के अधीन विभिन्न धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं ट्रक व शराब को कब्जे में ले लिया गया है। चालक मौके से फरार हुआ था, जिसे भी पकड़ लिया गया है।