बंद हो सकती है दियोटसिद्ध की कैंटीन, आउटसोर्स पर देने की है तैयारी
दियोटसिद्ध स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर में प्रसाद के रूप में चढ़ाए जाने वाले रोट के सैंपल रिपोर्ट फेल होने के बाद लाखों भक्तों की आस्था को ध्यान में रखते हुए मंदिर न्यास कड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। मंगलवार को डीसी हमीरपुर व मंदिर न्यास टैंपल के आयुक्त अमरजीत सिंह ने फूड एंड सेफ्टी विभाग के साथ इस मुद्दे को लेकर एक जरूरी मीटिंग कर खास निर्देश जारी किए। बैठक में जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक अरविंद शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार, जिला खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी मधुबाला, अन्य विभागों के अधिकारी, व्यापार मंडल के पदाधिकारी और अन्य कारोबारी भी उपस्थित थे। वहीं, दूसरी ओर जानकारी यह भी है कि दियोटसिद्ध की जिस कैंटीन में रोट का सैंपल फेल हुआ है उसे बंद करने की तैयारी है। क्योंकि इस कैंटीन में बनाए गए रोट में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया। आने वाले समय में कैंटीन को आउटसोर्स पर दिया जा सकता है।
इसके साथ ही जितने भी दुकानदार दियोटसिद्ध में रोट बनाते हैं उनको ‘भोग’ परियोजना के दायरे में लाए जाने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं, फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट को कहा गया है कि वे समय-समय पर जिला के सभी होटल, रेस्तरां, ढाबों, मिठाई की दुकानों, खाद्य सामग्री की अन्य सभी दुकानों, विभिन्न संस्थानों के होस्टलों एवं कैंटीन और मिड-डे मील इत्यादि की जांच करे। डीसी अमरजीत सिंह ने कहा कि अगर किसी खाद्य सामग्री की दुकान में गड़बड़ी पाई जाती है या वहां कोई सैंपल फेल होता है, तो उसका लाइसेंस तुरंत निलंबित करें तथा अन्य कानूनी कार्रवाई करें। इस बारे में जब बीबीएन मंदिर न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष व एसडीएम बड़सर राजेंद्र गौतम से संपर्क किया गया