बजट में बदलेगा गरीबी रेखा का दायरा, सुक्खू सरकार ने दिया यह सुझाव
सुक्खू सरकार ने ऑटो और फूड व्हीकल चालकों को गरीबी रेखा में शामिल करने का दिया सुझाव
केंद्र सरकार आगामी बजट में गरीबी रेखा का दायरा बदल सकती है। हिमाचल की सुक्खू सरकार की ओर से ऑटो और फूड व्हीकल चालकों को गरीबी रेखा में शामिल करने का सुझाव बजट की तैयारियों पर आधारित वीडियो कान्फ्रेंस में दिया गया है। हिमाचल समेत देश भर के अधिकारी और नेता इस कान्फ्रेंस से जुड़े थे। ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया। केंद्र सरकार के बजट में हिमाचल की सलाह भी काम आने वाली है। हिमाचल की ओर से राज्य सरकार के सचिव और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी इस मीटिंग में मौजूद थे। केंद्र सरकार ने इन अधिकारियों से बजट के लिए सलाह मांगी। करीब तीन घंटे चली इस मीटिंग में हिमाचल की ओर से सार्वजनिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है, लेकिन एक सुझाव जरूर केंद्र सरकार के पास पहुंचा है। इसमें ऑटो रिक्शा चालकों या फूड व्हीकल चलाने वालों को गरीबी रेखा में शामिल करने का सुझाव केंद्र सरकार के पास आया है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार आगामी वित्तीय वर्ष के लिए बजट की तैयारी कर रही है। इस क्रम में राज्यों से सलाह ली जा रही है, ताकि बजट में नई योजनाओं को जगह दी जा सके।
केंद्र सरकार का आगामी बजट पूरी तरह से ग्रामीण विकास पर आम तबके की जरूरतों से भरा रहने वाला है। हालांकि बजट की तैयारियों को लेकर बेहद शुरुआती दौर में है और फरवरी लास्ट तक इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। फिलहाल, हिमाचल समेत अन्य राज्यों के साथ हुई इस मीटिंग में शिवराज सिंह चौहान के पास जो सुझाव पहुंचा है, उसे केंद्र सरकार अमल में लाती है, तो एक बड़ा वर्ग गरीबी रेखा के दायरे में आ जाएगा।