बड़ी लापरबाई चम्बा के भरमौर में पानी के टैंक में मृत मिला बछड़ा, लोगों में हडक़ंप
भरमाणी में जल शक्ति विभाग ने निकाला बाहर, टैंक खाली कर करवाई सफाई
उपमंडल मुख्यालय के भरमाणी के पास स्थित पेयजल भंडारण टैंक में सोमवार को एक बछड़ा मृत अवस्था में पाया गया। इसके चलते भरमौर कस्बे में हडक़ंप मच गया। सूचना पाते ही जल शक्ति विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बछड़े के शव को टैंक से बाहर निकाला और एतिहायतन टैंक को भी पूरी तरह से खाली कर दिया गया। विभाग का दावा है कि सोमवार सुबह ही दुर्भाग्यवश बछड़ा टैंक में गिरा था। बहरहाल विभाग ने जल भंडारण और सेक्टर टैंकों को साफ करने का कार्य शुरू कर दिया है और सुपर क्लोरीनीकरण भी किया जा रहा है।
सोमवार सुबह उपमंडल मुख्यालय भरमौर में भरमाणी के पास जल भंडारण टैंक में मृत बछड़े का शव दिखने की सूचना पर हडक़ंप मच गया। सूचना मिलने पर कनिष्ठ अभियंता कर्मचारियों सहित मौके पर पहुंचे और शव को टैंक से बाहर निकाल लिया। सहायक अभियंता विवेक चंदेल ने कहा कि बछड़े के शव को निकाल कर टैंक की सफाई के साथ सुपर क्लोरीनीकरण किया जा रहा है।