बस में राहुल गांधी के खिलाफ ऑडियो, CM कार्यालय में शिकायत, परिवहन निगम प्रबंधन ने बिठाई जांच
मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत, परिवहन निगम प्रबंधन ने बिठाई जांच
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस में राहुल गांधी के खिलाफ ऑडियो चलाने का मामला सामने आया है। इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेशों के बाद एचआरटीसी प्रबंधन ने जांच बिठा दी है। हालांकि कर्मचारियों ने इससे साफ इनकार किया है, मगर इसकी जांच की जा रही है। घटना गत पहली नवंबर की है, जब बस में सफर कर रहे एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी। इसके बाद इसको लेकर जांच शुरू हुई है। मामले में चालक टेक राज व परिचालक शेष राम को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। दोनों ने अपना जवाब निगम प्रबंधन को दे दिया है, जिसमें कहा है कि उन्होंने न तो इस तरह का कोई ऑडियो चलाया, न ही बस में किसी सवारी को ऐसा ऑडियो चलाते हुए सुना गया। निगम इसकी जांच कर रहा है, अभी इस में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी शिकायत में कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम शिमला के ढली डिपो की बस न(63 सीसी-5134), जो गत पहली नवंबर को शिमला से संजौली रूट पर जा रही थी। बस में आचार्य प्रमोद व अन्यों के बीच वार्तालाप हो रहा था। इस वार्तालाप में केंद्रीय नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ बीच-बीच में अखिलेश, ममता व तेजस्वी के नाम आ रहे थे, जिनके विरुद्ध दुष्प्रचार किया जा रहा था। सार्वजनिक तौर पर सरकारी वाहन में इस तरह से किसी भी राजनेता के विरुद्ध ऐसी वार्ता का ऑडियो चलाना उचित नहीं है। कर्मचारियों का प्रथम कत्र्तव्य बनता है कि किसी भी प्रकार की ऑडियो को सरकारी वाहन में न चलाया जाए।
चालक-परिचालक का इनकार बस में नहीं चलाया ऑडियो