बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार से भारत सदमे में
शांता बोले, पूरा विश्व कर रहा विरोध, पर पड़ोसी देश देख रहा तमाशा
पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू काटे जा रहे हैं, घर जलाए जा रहे हैं, बलात्कार और अत्याचार से पूरा भारत सदमे में है। पूरा विश्व विरोध कर रहा है, लेकिन बांग्लादेश तमाशा देख रहा है। उन्होंने कहा कि भारत हिंदू बहुसंख्यक देश है, परंतु यहां करोड़ों मुसलमान सुरक्षित रहते हैं। बांग्लादेश मुस्लिम बहुसंख्यक है, परंतु वहां अल्पसंख्यक हिंदू काटे जा रहे हैं। 1893 में शिकागो की एतिहासिक विश्व धर्म सभा में स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि जस प्रकार नदियां अपने-अपने अलग रास्ते से चल कर एक समुद्र में पहुंचती हैं, उसी प्रकार हर धर्म अलग रास्ते से चल कर एक ईश्वर तक पहुंचता है। रास्ते अलग हैं, परंतु मंजिल एक है।
इस पर कोई झगड़ा नहीं होना चाहिए। अच्छा हो यदि भारत के प्रमुख मुस्लिम नेताओं का एक शिष्टमंडल बांग्लादेश में जाए, वहां के मुसलमानों से कहे कि भारत में हिंदू बहुसंख्यक जैसे उनसे अच्छा व्यवहार करते हैं, वैसे ही बांग्लादेश के बहुसंख्यक मुसलमान हिंदुओं से अच्छा व्यवहार करें।