बातें करते करते सलाखों के पीछे पहुंच गए मंत्री-विधायक
धर्मशाला में महिला पुलिस थाना के शुभारंभ पर दिखा अजीब वाकया
बातें करते-करते लॉकअप के भीतर चले गए माननीय
कमांडेंट खुशहाल शर्मा के साथ चर्चा के बाद कुछ देर में आ गए बाहर
प्रदेश सरकार के शीतकालीन प्रवास के पहले दिन धर्मशाला में जेल के निकट महिला पुलिस थाने का शुभारंभ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया। इस दौरान मंत्री, विधायक व कुछ अन्य नेता लॉकअप की तरफ बढ़े और बातों ही बातों में अंदर चले। ग्रहों को टालने के लिए भी कई बार ऐसा किया जाता है। दरअसल महिला थाने के शुभारंभ के बाद मुख्यमंत्री थाने का निरीक्षण करने के लिए भवन की ऊपरी मंजिल पर गए, तो मंत्री व विधायक निचले फ्लोर में ही रह गए। इस दौरान थाने को देखते-देखते जब वे आगे बढ़े, तो वहां पर लॉकअप था।
लॉकअप में जाने और ग्रह काटने की बातों पर तो अकसर चर्चा होती रहती है और इस दौरान भी कुछ ऐसी चर्चा चल पड़ी। मौके पर पूर्व एसपी कांगड़ा व सकोह स्थित बटालियन के कमांडेंट खुशहाल शर्मा भी मौजूद थे। वह मंत्री यादविंद्र गोमा, पूर्व सीपीएस आशीष बुटेल, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भवानी पठानिया, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार आईटी गोकुल बुटेल, कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव सुरेश पप्पी सहित अन्य नेताओं को हंसते-हसंते लॉकअप में अंदर ले गए। कुछ देर वहां चर्चा करने और लॉकअप के मायने समझने के बाद वे सभी बाहर आ गए। इस तरह मंत्री विधायकों का लॉकअप में जाना व बाहर आना खासा चर्चा का विषय बन गया।