बिंदल बोले कांग्रेस सरकार ने एक भी गारंटी पूरी नहीं की तो जश्न किस बात का मना रहे है
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार का दो साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है और इस मौके पर कांग्रेस सरकार जश्न मनाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि यह किस प्रकार का जश्न है। 2022 में पांच लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी और रोजगार देने की जो गारंटी दी गई थी, आज वह हवा हवाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 28 लाख बहनों को पहली कैबिनेट से 1500 रुपए महीना मिलना था, वो कहीं दिखाई नहीं देता, किसानों से 100 रुपए लीटर दूध खरीदना था, 300 यूनिट बिजली फ्री मिलनी थी और न जाने क्या-क्या मिलना था, परंतु दो साल से प्रदेश की जनता त्रस्त है, और सरकार मस्त है। डा. बिंदल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने निर्णय किया है कि पूरे प्रदेश के सभी जिलों में भाजपा धरना-प्रदर्शन करेगी और प्रदर्शनों के माध्यम से सरकार की कारगुजारियों को जनता के समक्ष उजागर करेगी।
प्रदेश की जनता से घोखा कर रही सरकार
डा. बिंदल ने कहा कि हिमाचल की बहनों का शोषण हुआ, हिमाचल कर्जे के बोझ तले दबा हुआ है, विकास बंद हो गया है, सडक़ों का काम बंद है, पानी बंद है, बिजली-पानी के साथ डीजल- पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए हैं, एचआरटीसी के किराया बढ़ा दिया गया कुल मिलाकर जनता के उपर महंगाई का बोझ डालने के अलावा कोई भी विकास कार्य करने का काम वर्तमान कांग्रेस सरकार ने नहीं किया इसलिए यह जश्न मनाने का जो फैसला सरकार ने किया है वो हिमाचल की जनता के साथ धोखा है