बिजली बिल न देने पर 1 का कनेक्शन कटा, 53 सरकारी स्कूलों की तैयारी
बिजली विभाग फतेहपुर ने बिल न भरने वाले सरकारी स्कूलों पर सख्त एक्शन लिया है तथा बार-बार सूचित करने के बाद भी बिजली का बिल अदा न करने पर एक सरकारी स्कूल का बिजली का कनेक्शन काट दिया है, जबकि अन्य 53 स्कूलों को बिजली विभाग द्वारा टीडीसीओ (टेम्परेरी डिस्कनेक्शन ऑर्डर) जारी किया गया है।
अभी एक सरकारी स्कूल का बिजली कनेक्शन काटा गया है तथा अगले दो दिनों के भीतर अन्य स्कूलों के कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिस स्कूल का बिजली कनेक्शन काटा गया है उसका बिजली बिल एक लाख रुपए से अधिक हो गया था तथा स्कूल को बार-बार सूचित किया गया लेकिन स्कूल द्वारा बिजली बिल नहीं भरा गया। आखिरकार बिल अदा न करने पर कनेक्शन को काट दिया गया है। क्षेत्र के 48 राजकीय प्राथमिक स्कूलों की बिजली बिल की राशि एक लाख 85हजार बकाया है जबकि मिडल, हाई और सेकेंडरी स्कूलों में पांच सरकारी स्कूलों पर बकाया बिल न भरने के कारण आदेश निकाले गए हैं जिनका बिल करीब एक लाख 18हजार पांच सौ रुपए है। बिजली विभाग की इस कार्रवाई से अब हडक़ंप है।
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड उपमंडल फतेहपुर के सहायक अभियंता अभिजीत सिंह ने बताया कि बार-बार नोटिस और टीडीसीओ जारी करने के बावजूद स्कूलों ने अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। एक सरकारी स्कूल का कनेक्शन काट दिया गया है जबकि 53 स्कूलों के कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।