
नेशन न्यूज़,चंडीगढ़ । प्रदेश में बिना किसी कारण बताए कईं-कईं घटों के बिजली कटों को लेकर हर रोज अपडेट ले रहे ऊर्जा मंत्री अनिल विज अब लापरवाह अफसरों और कर्मियों से नाराज हैं। जल्द ही इस तरह के अफसरों को बड़ी संख्या में कारण बताओ नोटिस जारी करने की तैयारी है, क्योंकि इस तरह के इलाकों, जिलों, शहरों कस्बों का पूरा ब्योरा मंत्री ने ले लिया है। इसके साथ ही मंत्री ने अपने स्टाफ को इस दिशा में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। बड़ी संख्या में कारण बताओ नोटिस की सुनकर लापरवाही करने वाले अफसरों की नींद हराम हो गई है, इसलिए अभी से लीपापोती के प्रयास शुरु कर दिए हैं। बिजली मंत्री अनिल विज ने लंबित पड़ी आरटीएस से संबंधित कम्पलेंडो के बारे में भी जानकारी माँगी है ।
बता दें कि ऊर्जा एवं परिवहन श्रम मंत्री ने काफी समय पहले बिजली निगमों के अफसरों को लिखित आदेश जारी कर उन्हें हर रोज सुबह 11 बजे तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों का अपडेट रिपोर्ट देने को कहा था। साथ ही एक घंटे से ज्यादा जहां पर भी बिजली के कट लगे हैं, उन इलाकों का पूरा ब्योरा और उसका कारण भी बताने के लिए कहा था। इसके बाद से लगातार मंत्री के पास में कटों को लेकर पूरी जानकारी आ रही है।
गलत रिपोर्ट देने वाले भी नपेंगे
मंत्री ने स्पष्ट आदेश दिए हुए हैं कि एक घंटे से ज्यादा के कटों के बारे में कारण सहित जानकारी दें लेकिन कुछ लापरवाह अफसर निर्देशों के बाद भी लीपापोती करने में जुटे हुए हैं। इतना ही नहीं प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से मंत्री अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से भी फीडबैक ले रहे हैं। इस तरह से विभाग की ओर से गुमराह करने और गलत रिपोर्ट देने वाले भी नपेंगे, यह भी तय है। इस तरह के लापरवाह अफसरों की सूची तैयार कर ली गई है। कईं-कईं घंटों के कटों को लेकर भी पूरा ब्योरा तैयार कर अब बड़ी संख्या में कारण बताओ नोटिस जारी कर उनका पक्ष लिया जाएगा। अगर गलत जवाब दिया और सूचनाएं छिपाई गई, तो इस तरह के लोगों पर कार्रवाई की तैयारी है।