बिना वैध लाइसेंस के हिमाचल में बिक रहा सरसों का तेल
-फूड सेफ्टी अथॉरिटी की तरफ से लाइसेंस किया जा चुका है रद्द
-पश्चिम बंगाल के कलकत्ता में चौबीस परगना के पते पर रजिस्टर्ड है कंपनी
शिमला, 26 मई । हिमाचल प्रदेश के मंडी, बिलासपुर, कुल्लू व अन्य शहरों आसपास इन दिनों सरसों के तेल की बिक्री का बड़ा खेल चल रहा है। एक कंपनी तो ऐसी है, जिसके पास फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जारी लाइसेंस तक नहीं है लेकिन यह कंपनी रोजाना हजारों लीटर खाद्य तेल बाजार में बेच रही है।
यूनिवर्सल उद्योग लिमिटेड नाम की यह कंपनी पश्चिम बंगाल के कलकत्ता में चौबीस परगना के पत्ते पर रजिस्टर्ड है। फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया के स्तर पर इस कंपनी का लाइसेंस एक्सपायर हो चुका है।
बावजूद इसके स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत के साथ यह कंपनी रोजाना हिमाचल में सरसों के नाम पर खाद्य तेल बेच रही है। हिमाचल के कुछ स्थानीय उपभोक्ताओं का का आरोप है कि यह कंपनी सरसों तेल के नाम पर मिलावटी तेल बेच रही है।
उपभोक्ताओं के मानें तो इस तेल के इस्तेमाल पर सरसों के तेल की महक नहीं आती है बल्कि यह खाद्य तेल राइस ब्रान ऑयल जैसा स्वाद देता है। चूंकि राइस ब्रान आयल सरसों की तुलना सस्ता है, इसलिए खाद्य तेल कंपनियां आमतौर पर मिलावटी तेल बेचती हैं।
उपभोक्ताओं का कहना है कि सरकार को इस कंपनी के खिलाफ तत्काल सख्त कदम उठाने चाहिएं ताकि फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया के तय नियमों से कोई खिलवाड़ न कर सके।