बिलासपुर कोठीपुरा नवोदय स्कूल में 10वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा की एक 10वीं की छात्रा ने बाथरूम में फंदा लगा लिया।
जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा में 10वीं की छात्रा ने बाथरूम में फंदा लगाकर जान दे दी। छात्रा ने चुनरी का फंदा बनाया और बाथरूम में वेंटिलेटर के साथ लटक गई। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में साथ रहने वाली छात्राओं से पता चला है कि वह पढ़ाई के कारण तनाव में थी। छात्रा भोरंज ( हमीरपुर) की रहने वाली थी। घटना रविवार सुबह की है। सुबह 6:30 बजे एक अन्य लड़की बाथरूम गई तो उसने छात्रा को फंदे से लटका हुआ देखा। इसकी सूचना अध्यापकों को दी। छात्रा को तुरंत एम्स बिलासपुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी सहित पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा। एम्स बिलासपुर में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। शिव चौधरी ने बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है