बिलासपुर भाखड़ा बांध में मिला एचपीपीसीएल के चीफ इंजीनियर विमल नेगी का शव, 10 मार्च से लापता थे अधिकारी
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मौके पर फोरेंसिक टीम बुलाई। 10 मार्च से अधिकारी लापता थे। वह अंतिम बार घुमारवीं में देखे गए थे।
लापता एचपीपीसीएल के चीफ इंजीनियर का मिला शव
हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के चीफ इंजीनियर विमल नेगी का शव मंगलवार को भाखड़ा बांध में गाह घोड़ी के पास बरामद हुआ। वह 10 मार्च से लापता थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। टीम मामले से जुड़े हर पहलू की जांच करेगी। मौत कैसे हुई है यह भी पूरी जांच के बाद ही पता चलेगा।