बीबीएन में माल ढुलाई विवाद गहराया, नकाबपोशों ने एक बार फिर की ट्रकों में तोडफ़ोड़
नकाबपोशों की भीड़ ने एक बार फिर की ट्रकों में तोडफ़ोड़, तीन मुकदमे दर्ज
औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में माल ढुलाई को लेकर उद्योगों और ट्रांसपोर्टरों के बीच गतिरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार रात तीन उद्योगों के ट्रकों को जबरन रोक कर तोडफ़ोड़ की गई। हालात यह रहे कि तोडफ़ ोड़ करने वाले नकाबपोश हमलावरों ने ट्रक चालकों की भी धुनाई की। पुलिस को दी गई शिकायतों में कहा गया है कि हमलावर खुद को ट्रक यूनियन के लोग होने का दावा करते हुए धमका रहे थे। पुलिस ने तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। बीते एक हफ्ते में उद्योगों से माल ढुलाई में लगे कंपनी के निजी वाहनों और बाहरी राज्यों से आए एक दर्जन से ज्यादा ट्रकों में तोडफ़ोड़ की जा चुकी है। इस मामले में अब तक छह मुकदमे भी दर्ज किए जा चुके हंै, लेकिन इसके बावजूद ट्रकों में तोडफ़ोड़ की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। बीबीएन में माल ढुलाई को लेकर बिगड़ रहे माहौल के चलते उद्योगपति सहमे हुए हैं और हाई कोर्ट के आदेशों के बावजूद बाहरी राज्यों से माल ढुलाई के लिए गाडिय़ां मंगवाने से कतराने लगे हैं। हालांकि बीते सप्ताह सागर इस्पात और इंडोफार्म कंपनी के ट्रक ों में तोडफ़ोड़ और ट्रक चालकों से मारपीट के मामलों के बाद पुलिस जिला प्रशासन ने गश्त बढ़ाने सहित एहतियातन सुरक्षा इंतजाम के दावे किए थे, लेकिन ताजातरीन घटनाक्रम बता रहे हैं कि पुलिस के दावे हवा-हवाई हंै। फिलवक्त रविवार को पुलिस जिला प्रशासन ने तोडफ़ ोड़ की बढ़ती घटनाओं के बाद अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है और जो उद्योग सुरक्षा मांग रहे है उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई जा रही है।