10.2 C
New York
November 21, 2024
NationNews
Home » Blog » बीमार पत्नी की खातिर डीएफओ ने किया रिजाइन
Himachal

बीमार पत्नी की खातिर डीएफओ ने किया रिजाइन

बीमार पत्नी की खातिर डीएफओ ने किया रिजाइन

पांगी में तैनात वन अफसर ने कैंसर से पीडि़त पत्नी की देखभाल के लिए लिया फैसला
धर्मशाला के पास ट्रांसफर के लिए कई बार उच्च अधिकारियों से लगा चुके हैं गुहार
चंबा के पांगी में तैनात डीएफओ डीएस डढवाल ने बीमार पत्नी के खातिर नौकरी से रिजाइन कर दिया। कैंसर से पीडि़त पत्नी की देखभाल के लिए उच्च अफसरों से कई बार लगाई गुहार काम न आने के बाद फोरेस्ट अफसर ने यह कदम उठाया है। मौजूदा समय में डीएस डढवाल पांगी में सेवाएं दे रहे थे। उनकी पत्नी बिंदू कंवर धर्मशाला के फरसेटगंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बतौर केमिस्ट्री प्रवक्ता तैनात हैं। वह कैंसर से पीडि़त हैं। मूल रूप से कांगड़ा के परागपुर के रहने वाले डीएस डढवाल ने बताया कि उन्होंने इस बारे में कई बार उच्च अधिकारियों से बात की थी। कायदे अनुसार उनकी पोस्टिंग वन्य प्राणी विंग में होनी चाहिए थी। अपनी पोस्टिंग के लिए सरकार को भी निवेदन कई बार किया कि मेरी पत्नी की मेडिकल स्थिति ठीक नहीं है, लेकिन कुछ नहीं हुआ। नौ माह पहले जब मेरी पोस्टिंग पांगी हुई थी, तब मैंने सरकार से निवेदन किया था कि मेरी पोस्टिंग धर्मशाला के नजदीक कर दी जाए। इसी बीच नौ महीने हो गए, कुछ नहीं हुआ। परिवारिक परिस्थितियों ऐसी बन गई कि इस्तीफे के अलावा कोई चारा नहीं था।
श्री डढवाल ने बताया कि उन्होंने साढ़े 28 साल से अधिक सेवाएं दी हैं। अभी उनकी पोस्टिंग डीएफओ पांगी टेरिटोरियल डिवीजन में थी। डीएस डढवाल वन अधिकारी व एक प्रसिद्ध वन्यजीव प्रबंधक हैं, जो न केवल प्रदेश में, बल्कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रजातियों, विशिष्ट आवास दृष्टिकोण को समझने के कौशल और परिदृश्य स्तर पर समग्र रूप से पारिस्थितिकी की गहरी समझ के लिए जाने जाते हैं।

Related posts

Nation News Desk

मुख्यमंत्री के हलके के क्रशर मालिकों की गिरफ्तारी पर नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री से पूछे सवाल

Nation News Desk

CM Sukhwinder Singh Sukhu presides over closing ceremony of State Level Kinnaur Mahotsav

Nation News Desk

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!