बी० एल सेन्ट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार
कुनिहार से हरजिंदर ठाकुर की रिपोर्ट:- दिनाक: 03-05-2025*
बी० एल स्कूल कुनिहार में मनाया सदनों का 30वां शपथ समारोह
बी० एल सेन्ट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में सदनों का 30वां शपथ समारोह मनाया गया | जानकरी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया की विद्यालय में सदनों का 30वां शपथ समारोह का आयोजन किया गया जिसमे गोपाल सिंह चौहान उप-निदेशक उच्च शिक्षा सोलन मुख्यातिथि के रूप में व् इनके साथ वशिष्ठ अतिथि राज कुमार गौतम प्रधानाचार्य व बी पी ओ खंड अर्की , अरुण कुमार सहायक सचिव स्काउट्स एंड गाइड्स मौजूद रहे I सबसे पहले मंच संचालक शिवानी शर्मा मुख्याथिथि और अन्य सभी विशिष्ट अतिथियों का स्कूल बैंड पार्टी के साथ भव्य स्वागत किया गया उसके उपरान्त मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की I उप-निदेशक उच्च शिक्षा सोलन ने चारो सदनों के विद्यार्थियों को कर्तव्य एवं अनुशाशन परायणता की शपथ दिलाई | इस अवसर पर चारो सदनों की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट में भाग लिया | विद्यालय में चार प्रमुख छात्र सदन साहा सदन,भाभा सदन,बोस सदन और रमन सदन सभी भारत के महान विज्ञानिको के नाम पर रखे गये है ताकि इसमें बच्चो में आगे बढने की प्रेरणा मिल सके | विद्यालय अध्यक्ष ने मुख्यातिथि को शौल टोपी और स्मृति चिन्ह व् अन्य विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर समान्नित किया I उसके उपरान्त विद्यालय अध्यक्ष ने भी इस शपथ समारोह में मुख्यातिथि और विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया I स्कूल कप्तान निशांत लडको में और वैशाली लडकियों में चुनी गयी | खेल कप्तान अमन एवं दिशिता, संगीत कप्तान सुजल एवं मनस्वी को चुना गया, अनुशासन कप्तान पियूष एवं निहारिका , प्रात: सभा कप्तान चैतन्य एवं सुम्रिता , एन. एस. एस. नमन एवं सानवी , एन. सी. सी. कप्तान कुशल एवं गार्गी डिजिटल कप्तान अंशुमन एवं अविका, इको क्लब कप्तान सक्षम एवं वैशाली पाल, स्काउट्स एंड गाइड्स कप्तान हिमांशु एवं आकृति , कराटे कप्तान आर्यन एवं रुमेहा को चुना गया I इसके साथ ही साहा सदन से कप्तान एवं उपकप्तान अभिषेक और राधिका, रमन सदन से कप्तान एवं उपकप्तान गौतम और अनवी , बोस सदन से कप्तान एवं उपकप्तान जतिन शर्मा और पारुल और भाभा सदन से कप्तान एवं उपकप्तान कुसुमित और मन्नत ने शपथ ग्रहण की I सदन के बच्चो ने समूह गान व् पिटी एवं योग क्रियाओ का प्रदर्शन किया | उसके उपरान्त मुख्यातिथि ने सभी बच्चो को पांच तत्वों स्वास्थ्य , बड़ों का आदर , शिक्षा , सामाजिक व्यवहार और आमदनी आदि जानकारी साँझा की और साथ ही विद्यालय प्रबंधन का इस प्रकार की गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करने के लिए सराहना की I Iइस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्या पुर्शोतम लाल , मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा, सभी अध्यापक वर्ग और विद्यार्थी मौजूद थे |
Home » बी० एल स्कूल कुनिहार में मनाया सदनों का 30वां शपथ समारोह
Nation News Desk
Remember, each pitch sent is an opportunity to present your brand or business to a new audience, as well as build new relationships within the media.
So if you have any Pitch around you write us at : editor@nationnews.in