भयंकर शीतलहर की चपेट में हिमाचल, लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल
बर्फबारी से पहाड़ों सहित मैदानों में बढ़ी ठंड, लोगों के लिए सुबह-शाम घरों से निकलना मुश्किल
हिमाचल में गत चौबीस घंटे के दौरान सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है। बर्फबारी होने से पूरा प्रदेश भयंकर शीतलहर की चपेट में आ गया है। ठंड ज्यादा होने से लोगों को सुबह-शाम घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। लाहुल-स्पीति के कोकसर में सबसे ज्यादा बर्फबारी दर्ज हुई है। यहां 6.7 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। इसके अलावा शिमला के खदराला और जुब्बल में पांच-पांच सेंटीमीटर, चौपाल में चार सेंटीमीटर, किन्नौर के सांगला में 3.6 सेंटीमीटर, लाहुल-स्पीति के केलांग में 3.7 सेंटीमीटर, शिमला जिला के अलग-अलग हिस्सों और किन्नौर के निचार में 2.5 सेंटीमीटर, जबकि किन्नौर के कल्पा और पुह में एक-एक सेंटीमीटर बर्फबारी गत चौबीस घंटे के दौरान मौसम विभाग ने दर्ज की है।
इसके अलावा बिलासपुर, सोलन और मंडी में बारिश दर्ज की गई है। हालांकि आगामी दिनों में अब मौसम साफ बने रहने की संभावना है। मौसम आगामी दिनों में शुष्क बना रहेगा। शिमला समेत अन्य जिलों में बर्फबारी से तापमान कम हो गया था। बर्फबारी और बारिश के बाद 87 सडक़ें और एक नेशनल हाई-वे बाधित हुआ था। इनमें से शाम तक पीडब्ल्यूडी ने 72 सडक़ों को बहाल कर लिया है।
यहां, इतना न्यूनतम तापमान
ताबो -12.3, कुकुमसेरी -6.4, समधो -5.4 , नारकंडा -4.6, कुफरी -3.1, भरमौर -1.2, मनाली -0.2, रिकांगपिओ -0.6, पालमपुर 1.0, ऊना 1.2, शिमला 2.0, हमीरपुर 2.8, भुंतर 2.9, सुंदरनगर 3.1, धर्मशाला 3.9, सोलन 3.0, कांगड़ा 4.0, मंडी 4.7
बड़ा हादसा टला
ठियोग में सोमवार सुबह एचआरटीसी की बस बर्फ में फिसल गई और चालक की मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा होते हुए बचा। सडक़ पर बर्फ काफी ज्यादा जमी हुई थी। यह बस तारादेवी डिपो की थी,