मंगली में सड़क निर्माण कार्य की जांच करेंगे बीडीओ
चंबा के चुराह में प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम के दौरान अधिकारी को समस्या बताते लोग
चुराह (चंबा)। उपमंडल चुराह के तहत आती ग्राम पंचायत बैरागढ़ में सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव के द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता एसडीएम तीसा अंकुर ठाकुर ने की। इस दौरान ग्राम पंचायत मंगली में हुए सड़क निर्माण कार्य पर ग्रामीणों ने सवाल उठाए। इस समस्या को सुनने के बाद एसडीएम ने खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) को मामले की जांच करने के आदेश दिए। इस सड़क का निर्माण पंचायत की ओर से किया है।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया। इस दौरान 12 लोगों की समस्याएं कार्यक्रम के दौरान सामने आईं और एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं को समाधान करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने इमारती लकड़ी उपलब्ध करवाने की भी मांग भी उठाई।
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें🙏