मदर टेरेसा की जगह सुख शिक्षा योजना, किसे मिलेंगे प्रतिमाह 1000 रुपए, जानिए
विधवा, परित्यकता, तलाकशुदा के बच्चों को प्रतिमाह मिलेंगे 1000
हिमाचल प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से मदर टेरेसा योजना के स्थान पर अब इंदिरा गांधी मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना को चलाया जा रहा है। इसमें पात्र विधवाओं के दो बच्चों को 500 रुपए दिए जाने की बजाय विधवा, परित्यकता, तलाकशुदा, सात वर्षों से पति के गुमशुदा होने व माता-पिता दोनों के दिव्यांग होने की स्थिति में उनके सभी बच्चों को प्रतिमाह 1000 रुपए प्रदान किए जा रहे हैं। पुरानी योजना को बंद कर प्रदेश सरकार की ओर से नई योजना चलाई जा रही है। कुछ ही समय में प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में सुख शिक्षा योजना के तहत कुल 5602 आवेदन महिला एवं बाल विकास विभाग के पास पहुंचे हैं, जिसमें पहले चरण में अब तक मात्र 1172 को अपूुव किया गया है, जबकि अन्य को लेकर कार्य चल रहा है।
वहीं, सुख शिक्षा योजना के तहत 18 से 27 आयु वर्ग के लिए उच्च अध्ययन व प्रोफेशनल स्टडी का पूरा खर्च भी बच्चों का वहन किया जाएगा। इसके लिए कांगड़ा में 700 आवेदन पहुंचे हैं, इसमें अब तक 573 आवेदन अप्रूव करके सर्टिफिकेट प्रदान किए गए हैं। इस योजना में कांगड़ा के 573 बच्चों को विभाग की ओर से सर्टिफिकेट प्रदान किए गए हैं। अब तक मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना के तहत 35 लाख रुपए का बजट खर्च किया जा चुका है,। उधर, महिला एवं बाल विकास कांगड़ा के जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि आवेदनों को अप्रुव कर योजना के तहत लाभ प्रदान किया जा रहा है।
कहां और कैसे करें आवेदन?
इंदिरा गांधी मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना के लिए विधवा, परित्यकता, तलाकशुदा, सात वर्ष से पति गुमशुदा होने व माता-पिता दोनों के दिव्यांग होने वालेे उम्मीदवार आवेदन कर सके