महाराष्ट्र में CM बीजेपी का, अजित ने साफ की सरकार गठन की तस्वीर
महाराष्ट्र में अगला सीएम कौन होगा? इस पर लंबे समय से बरकरार सस्पेंस अब खत्म हो गया है। एनसीपी नेता अजित पवार ने महाराष्ट्र में सरकार गठन की तस्वीर साफ कर दी है। अजित ने कहा कि सूबे में मुख्यमंत्री, भारतीय जनता पार्टी का होगा, जबकि शिवसेना और एनसीपी के खाते में डिप्टी सीएम का पद जाएगा। उन्होंने कहा कि बैठक (महायुति नेताओं की दिल्ली मीटिंग) के दौरान यह फैसला लिया गया है कि महायुति भाजपा के सीएम के साथ सरकार बनाएगी और शेष दो दलों यानी एनसीपी और शिवसेना के डिप्टी सीएम होंगे। उधर, महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार शाम को घोषणा की कि नई महायुति सरकार पांच दिसंबर की शाम पांच बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में शपथ लेगी। हालांकि अभी तक इस बात का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है कि मुख्यमंत्री कौन होगा, लेकिन भाजपा सूत्रों ने कहा कि देवेंद्र फडऩवीस का नाम सीएम पद की रेस में सबसे आगे चल रहा है।
इस बीच, भाजपा विधायक दल की बैठक भी दो दिन आगे बढ़ गई है। सूत्रों के मुताबिक, पहली दिसंबर को होने वाली बैठक अब तीन दिसंबर को होगी। इस दिन दिल्ली से दो ऑब्जर्वर मुंबई आएंगे और विधायकों से चर्चा के बाद आधिकारिक रूप से सीएम फेस अनाउंस करेंगे। यह बैठक पार्टी के भीतर मतभेदों को खत्म करने के लिए होगी। इसके बाद पांच दिसंबर को शाम पांच बजे मुंबई के आजाद मैदान में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा। समारोह में पीएम मोदी समेत बीजेपी के तमाम मुख्यमंत्रियों और अन्य दिग्गजों के जुटने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि किसको क्या मंत्रालय मिलेगा ये तो तीनों पार्टियों के नेता तय करेंगे।