माता हो गई कुमाता भरी ठंड में नवजात बच्ची को लावारिस छोड़ कर चले गए मां-बाप
आपने सुना होगा पुत्र कुपुत्र हो सकता है माता कुमाता नहीं हो सकती है लेकिन इस कलयुग में माता कुमाता हो रही है लोगों का धर्म की ओर कोई ध्यान ही नहीं है हिमाचल के बिलासपुर मे क्या माता कुमाता हो सकती है? आप कहेंगे नहीं, लेकिन आज के कलयुग में ऐसा हो रहा है। जिसका ताजा उदाहरण जिला बिलासपुर में सामने आया है। यहां एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली है। बिलासपुर के मलोखर के चडाऊ गांव में यह घटना सामने आई है। यह नवजात बच्ची पीपल के साथ लगते पानी की कूहल में सुनसान स्थान पर थी, जिसे शनिवार सुबह गांववासियों ने देखा।
बच्ची के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण इक_ा हुए और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। बच्ची के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्ची को गर्म कपड़े पहनाए और ठंड से बचने के लिए आग का सहारा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। गांववासियों ने इस घटना पर गहरा आक्रोश जताते हुए मामले की गहनता से जांच करने की मांग की है।