माननीयों के वेतन भत्ते बढ़ने पर प्रदेश की आर्थिक स्थिति मजबूत पाई गई है।
कुनिहार से हरजिन्दर ठाकुर की रिपोर्ट:-
आज दिनांक 30 मार्च 2025 को पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के संयोजक एवं वरिष्ठ मुख्य सलाहकार धनीराम तंनवर एवं प्रधान श्यामलाल ठाकुर कार्यकारी अध्यक्ष नेकीराम महासचिव सतपाल शर्मा बेद ठाकुर दीप राम ठाकुर नागेंद्र ठाकुर रतिराम शर्मा जसवीर सिंह श्याम लाल भाटिया पतराम पवरं ओमप्रकाश निर्मल ठाकुर प्रेम कंवर चमनलाल आशा राणा पुष्पा सूद धर्मसिंह ठाकुर संतराम चंदेल जीतसिंह लेखराम काईथ एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने अपने संयुक्त बयान में सरकार के प्रति पेंशनरों के बितीय लाभ न प्रदान करने पर रोष प्रकट किया है जबकि माननीय के व मंत्री विधायको को अपने वेतन भत्ते बढ़ाने के लिए बिल पेश किया जाता है तो सभी पक्ष विपक्ष के लोग उसमें तालियां बजाते हैं लेकिन अगर पेंशनरों के वेतनमान के एरियर और 13% डी, ऐ की मांग करें तो कहा जाता है कि सरकार की बितीय स्थिती अभी ठीक नहीं है जबकि पेंशनरों को केवल 3% डी,ऐ देने की बात की गई वह भी 15 मई की तारीख दी गई है क्योंकि पैनशरो को उनके वित्तीय लाभ देने के लिए धन की कमी की बात आड़े आ जाती है। कई कई सालों से पैनशरो के मेडिकल बिल पेंडिंग पड़े हैं जो लाखों में है मगर उनकी अदायगी के लिए भी सरकार द्वारा बजट का प्रावधान नहीं किया जा रहा है जबकि बहुत से पेंशनर अपने अंतिम पड़ाव पर गंभीर बीमारी से पीड़ित है जो अपना इलाज करवाने में असमर्थ हो रहे हैं लेकिन उनके बारे इस प्रकार की सोच न रखकर अपने वेतन भत्तों को बढ़ाने के लिए सभी एकजुट हो जाते हैं तब कोई भी माननीय पैनशरो की मांगों के बारे बात नहीं करता। समय आ गया है कि प्रदेश के सभी पेंशनर्स संगठन जो गुटों में बंटे है उनको एक मंच पर इकट्ठे होकर आने की जरूरत है ताकि सरकार को पेंशनरों के सभी बितीय लाभ देने के लिए मजबूर किया जा सके।
Home » माननीयों के वेतन भत्ते बढ़ने पर प्रदेश की आर्थिक स्थिति मजबूत पाई गई है।
Nation News Desk
Remember, each pitch sent is an opportunity to present your brand or business to a new audience, as well as build new relationships within the media.
So if you have any Pitch around you write us at : editor@nationnews.in