मिनी और मिडी बसों के टेंडर में होगा बदलाव
एचआरटीसी के निदेशक मंडल की बैठक 15 जनवरी को, खरीद के लिए वर्क ऑर्डर देने पर होगा फैसला
हिमाचल पथ परिवहन निगम के निदेशक मंडल की बैठक अब 15 जनवरी को रखी गई है। शिमला में यह बैठक होगी और इसमें कई महत्तवपूर्ण फैसले लिए जाएंगे। एचआरटीसी को 100 मिनी व मिडी बसें, जो कि 18 सीटर होंगी, की खरीद करनी है। इसके लिए टेंडर लगाया गया था, मगर कंपनियों ने टेंडर में कुछ बदलाव की मांग की थी। उसे एचआरटीसी ने भी जरूरी समझा है, लेकिन इसकी मंजूरी निदेशक मंडल से ही मिलेगी। ऐसे में इस टेंडर में कुछ बदलाव का मामला निदेशक मंडल की बैठक में लाया जाएगा। इसके बाद नए सिरे से टैम्पो ट्रैवलर की खरीद के लिए टेंडर लगेगा और इनकी खरीद की जाएगी। अगले महीने तक इनकी सप्लाई एचआरटीसी को मिलनी शुरू हो जाएगी।
इसके साथ वोल्वो और इलेक्ट्रिक बसों के अलावा 250 डीजल बसों की खरीद का मामला भी है जिसमें एचआरटीसी के निदेशक मंडल से मंजूरी ली जानी है। इसकी औपचारिक मंजूरी मिलने के बाद वर्क ऑर्डर जारी किया जाएगा। बता दें कि एचआरटीसी निदेशक मंडल बैठक की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री करेंगे। वह दिल्ली से गुरुवार की सुबह शिमला के लिए रवाना होंगे और यहां कैबिनेट की बैठक से पहले पहुंच जाएंगे। इसके बाद उनका ऊना जाने का कार्यक्रम है।
बीओडी मीटिंग में बस अड्डों को लेकर भी होगी चर्चा
बैठक में बस अड्डा प्रबंधन की भी बैठक होगी और उनके बस अड्डों से जुड़े मामलों को भी यहां रखा जाएगा। कुछ जगहों पर पुराने बस अड्डों का इस्तेमाल करने का मामला सामने हैं, जिसमें एक कमेटी एचआरटीसी के कार्यकारी निदेशक मुरारी लाल की अध्यक्षता में बनी थी। इस कमेटी ने कुछ जगहों का दौरा कर लिया है, जो अपनी रिपोर्ट को निदेशक मंडल की बैठक में रखेंगे।