मुख्यमंत्री सुक्खू बोले- हिमकेयर योजना में हुए गड़बड़झाले की होगी जांच, ऑडिट भी होगा
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमकेयर योजना में हुए गड़बड़झाले की जांच होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हिमाचल की संपदा को लुटाया है, इसे नहीं लुटने देंगे।
सदन में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू। –
हिमाचल में हिमकेयर योजना में हुए गड़बड़झाले की जांच होगी। पूर्व सरकार ने योजना के तहत 800 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, सरकार इसका ऑडिट करवाएगी। सदन में भी रिपोर्ट रखी जाएगी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने यह बात राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में विधायकों की ओर से तीन दिन से हो रही चर्चाओं के जवाब में कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हिमाचल की संपदा को लुटाया है, इसे नहीं लुटने देंगे। मंदिरों का पैसा योजनाओं में खर्च नहीं होगा। भाजपा ने ही कानून बदला है। मंदिर का पैसा गोवंश में लगाना अच्छा है, लेकिन इस पैसे को योजनाओं यानी सड़क, पानी आदि में भी खर्च कर दिया गया। मुख्यमंत्री के तल्ख अंदाज में जवाब और संपदा लुटाने की बात से नाराज विपक्ष ने पहले सदन में हंगामा किया और उसके बाद बाहर चला गया।