मूसेवाला के दोस्त के घर पर फायरिंग बाइक सवार नाैजवानों ने दागी गोली, 30 लाख की रंगदारी मांगी
सिद्धू मूसेवाला की तीन साल पहले गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रगट सिंह ने सिद्धू मूसेवाला के गीत ‘मेरा नाम’ में काम किया था। वह एक ट्रांसपोर्टर हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी
मरहूम पंजाबी गायक सिद्ध मूसेवाला के नजदीकी साथी प्रगट सिंह के घर पर फायरिंग का मामला सामने आया है। मोटरसाइकिल सवार दो नौजवानों ने रविवार रात को प्रगट सिंह के घर पर फायरिंग की और फरार हो गए।
इसके बाद प्रगट सिंह को इंग्लैंड के नंबर से फोन आया। उन्होंने फोन नहीं उठाया, जिसके बाद उनके पास एक मैसेज आया जिसमें लिखा था कि उन्हें 30 लाख रुपये दिए जाएं वरना अगला नबर उसका होगा बेशक गनमैन ले लो या फिर गाड़ी बुलेट प्रूफ करवा लो।
यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।