August 31, 2025
NationNews
Home » मैंने कहा, “माँ, आज छुट्टी है।”
Blogहिन्दी

मैंने कहा, “माँ, आज छुट्टी है।”

माफ़ कीजिए, मैं नहीं हूँ कुशल गृहणी!
सुबह का अलार्म 6:30 पर बजा, लेकिन आज बेटे की भी छुट्टी थी और पति की भी। सोचा, जब सब आराम कर रहे हैं, तो मैं भी क्यों ना कुछ देर और सो जाऊं। अलार्म बंद करके फिर से नींद की गोद में चली गई। अभी दस मिनट भी नहीं हुए थे कि मम्मी का फोन आ गया। मेरी अलसाई आवाज सुनकर उन्होंने तुरंत टोका,
“अब तक सो रही हो?”

मैंने कहा, “माँ, आज छुट्टी है।”

“तो क्या पूरा दिन सोती रहोगी? सब उठने से पहले काम निपटा लो, दोपहर में सो लेना। देर तक सोना अच्छी गृहणी के लक्षण नहीं होते।”

इतनी डांट के बाद तो नींद वैसे ही उड़ गई। उठकर चाय बनाई और बालकनी में बैठ गई। आसमान में फैली सूरज की लालिमा और चहचहाते पंछियों को देखना कितना सुकून दे रहा था। सोचा, रोज की भागदौड़ में ऐसे नज़ारे देख ही कहां पाते हैं?

इसके बाद झाड़ू लगाया और डस्टबिन बाहर रखने गई। पड़ोसन की सास मिल गईं। देखते ही बोलीं,
“आज बड़ी देर कर दी बासी झाड़ू निकलने में!”

मैंने मुस्कुराकर कहा, “चाय पीने बैठ गई थी, इसलिए देर हो गई।”

“हाय राम! बासी घर में चाय पी ली? पहले झाड़ू लगाकर रसोई शुरू करनी चाहिए, तभी घर में बरकत होती है। यही कुशल गृहणी का लक्षण है।”

अब उनसे क्या बहस करती, चुपचाप वापस आ गई। काम निपटाया ही था कि छोटी बेटी जाग गई। उसका दूध गर्म किया, दलिया चढ़ाया। पति उठे तो उनकी चाय बनाई। बड़े बेटे ने दूध गिरा दिया, उसे साफ किया। फिर सोचा, नाश्ता बना ही लूं। तभी बड़ी ननद का फोन आ गया। बात करते-करते नाश्ता बनता रहा, और समय खिसकता रहा। देखते-देखते ग्यारह बज गए, लेकिन नहाने का समय नहीं आया।

इतने में सासुमा का वीडियो कॉल आ गया। बच्चों को देखकर बातें करने का यही मौका था। मैंने फोन उठाया और प्रणाम किया। आशीर्वाद के बाद उनके शब्दों ने जैसे बिजली गिरा दी—
“अभी तक नाइटी में घूम रही हो? देर तक सोते रहो, देर से नहाओ, ये आदतें मुझे पसंद नहीं हैं।”

मैंने सफाई दी, “माँ, सुबह से उठी हुई हूं। सारा काम कर लिया है, बस नहाने जा रही थी।”

“क्या? बिना नहाए नाश्ता बना दिया? पूजा भी नहीं की होगी। सात साल से समझा रही हूं, पर कोई असर नहीं। खैर, बच्चों से बात करवा दो।”

फोन बेटे को दे दिया और चुपचाप बाथरूम में चली गई। शीशे के सामने खड़ी खुद से सवाल करने लगी—क्या मैं सच में अच्छी गृहणी नहीं हूं? क्या सही समय पर काम ना हो तो आप कुशल नहीं माने जाते? क्या इतना छोटा है गृहणी होने का पैमाना?

बच्चों के साथ काम करना आसान नहीं होता। इसलिए मैंने पूजा का कोई तय समय नहीं रखा। जब भी समय मिले, कर लेती हूं। भगवान मेरी व्यस्तता समझते हैं। बच्चों को रोते छोड़कर काम करना मुझसे नहीं होता। मेरे लिए झाड़ू-पोंछे से ज्यादा जरूरी है कि मेरे बच्चों और पति का पेट भरा हो।

जब बच्चे बड़े हो जाएंगे, तो बन जाऊंगी कुशल गृहणी। लेकिन अभी तो मेरी प्राथमिकता है कि मैं एक अच्छी मां बनूं।

मन भारी था, लेकिन छुट्टी का दिन यूं नहीं गंवाना था। सारा तनाव फ्लश कर दिया और बाहर निकल आई। खमण और श्रीखंड बनाकर सभी को परोसा। पति ने तारीफ में कहा, “वाकई, तुम कमाल हो।”

बस, यही शब्द दिन बना देते हैं। जब पति संतुष्ट, बच्चे खुश, और मैं भी संतुष्ट हूं, तो फिर किसे परवाह कि मैं ‘कुशल गृहणी’ हूं या नहीं?

तो क्या हुआ जो आज देर से उठी? क्या फर्क पड़ता है अगर झाड़ू देर से लगी? अगर बिना नहाए नाश्ता बनाया, तो क्या हुआ? अगर पूजा में देर हो गई, तो क्या बिगड़ गया? क्या हुआ अगर कपड़े तह नहीं किए या बर्तन सिंक में पड़े रह गए?

क्या सिर्फ समय से उठना, टेबल पर काम तय करके रोबोट की तरह चलते रहना ही गृहणी होने का मापदंड है?

अगर हां, तो माफ कीजिए। मैं कुशल गृहणी नहीं हूं।

Related posts

हिमाचल के अधिकारियों को खूब पसंद आ रहा ,न्यू चंडीगढ़। crores रुपयों के फ्लैट और प्लॉट का कर रहे सौदा, ब्लैक एंड व्हाइट के खेल का संदेह ।

Nation News Desk

सी-डॉट ने “सेल-फ्री 6जी एक्सेस पॉइंट्स के विकास” के लिए आईआईटी रुड़की और आईआईटी मंडी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए

Nation News Desk

सच्ची जिंदगी

Nation News Desk

वेब होस्टिंग क्या है? होस्टिंग कितने प्रकार की होती है? होस्टिंग की सम्पूर्ण जानकारी

Nation News Desk

लुधियाना में बड़ा हादसा: तीन मंजिला होटल में लगी आग, प्रेमी जोड़े की मौत हो गई पांच लोग बेहोश

Nation News Desk

भूकंप के झटकों से दहला असम और जम्मू-कश्मीर, घरों से बाहर आए लोग; पढ़ें कितनी रही तीव्रता

Nation News Desk

भाजपा सरकार की हठधर्मिता, लोगों को ठगने की नीति के चलते पूरे हरियाणा में आमजनों, गरीबों को अपना ईलाज करवाने में गंभीर समस्याएं आ रही है- विद्रोही

Nation News Desk

बनीखेत में बैंक में करोड़ों का घोटाला

Nation News Desk

धर्मशाला में विजिलेंस ने 20,000 रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी

Nation News Desk

दुर्लभ संयोग में पौष पूर्णिमा की प्रथम डुबकी के साथ महाकुंभ का शुभारंभ, उठी आस्था की लहर

Nation News Desk

जिला परिषद ने मनरेगा के 109 करोड़ रुपये के कार्याें को दी मंजूरी

Nation News Desk

चंडीगढ :हरियाणा सिविल सचिवालय में मंत्रियों के कमरों की हुई अलॉटमेंट , देखिये कौन मंत्री कहाँ बैठेंगे

Nation News Desk

घर बैठते ZAP से पैसे कैसे कमाएँ? Work From Home का नया तरीका

Nation News Desk

गर्मियों में हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए प्रमुख पर्यटक स्थल

Nation News Desk

कई भागों में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, राज्य में 45 सड़कें और 215 बिजली ट्रांसफार्मर ठप

Nation News Desk

Weekly Job and Career Prediction (May 11–17, 2025)Aries

Nation News Desk

Vacancies : ओडिशा मे टीचर्स की 2546 भर्ती; 30.12.2024 से शुरू आवेदन, एग्जाम और इंटरव्यू से सिलेक्शन

Nation News Desk

Top Smartphone Deals of the Week 2025 | iPhone, OnePlus, Samsung, Redmi & More

Nation News Desk

Top Deals Of The Week 🔥

Nation News Desk

Top 6 Blue-Collar Job Recruitment Portals to Kickstart Your Career in 2025

Nation News Desk

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!