राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में विद्यालय प्रबंधन समिति की आम सभा की बैठक का आयोजन किया गया
कुनिहार से हरजीन्दर ठाकुर की रिपोर्ट :-आज दिनांक 28 अप्रैल, 2025 को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में विद्यालय प्रबंधन समिति की आम सभा की बैठक का आयोजन किया गया l बैठक में अभिभावक गण, अध्यापक एवम् पूर्व एस एम सी अध्यक्ष उपस्थित थे l इस बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया तथा विद्यालय विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया l विद्यालय प्रबंधन समिति की नई कार्यकारिणी में श्री राजेंद्र ठाकुर को सर्वसम्मति से अध्य्क्ष बनाया गया l इसके साथ श्री कृष्ण चंद जी को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया l प्रधानाचार्य श्रीमती दीपिका शर्मा ने नवनियुक्त अध्यक्ष एवम् कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी l इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक श्री सुशील कुमार, श्रीमती मनीषा शर्मा, श्री विनोद पाठक, श्री विजय प्रकाश, श्रीमती पूनम, श्री वीरेन्द्र कुमार, श्री अजय कुमार, श्रीमती पुष्पांजलि, श्रीमती रीना, श्रीमती मीना एवम् श्री धीरज परिहार उपस्थित थे।