रिटायर्ड हैडमास्टर को 61.29 लाख की चपत
शातिरोंं ने सेवानिवृत्त हैडमास्टर को झूठे केस में फंसाने के नाम पर 61.29 लाख रुपए की ठगी का शिकार बनाया है। पीडि़त व्यक्ति राकेश कुमार निवासी नगनोली ने हरोली पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में राकेश कुमार ने बताया कि वह भारतीय सेना से बतौर नायब सूबेदार व शिक्षा विभाग से बतौर हैडमास्टर सेवानिवृत्त हुए है। 22 नवंबर, 2024 को उसे एक अनजान नंबर से व्हाट्सऐप पर मैसेज आया, जिसमें मैसेज भेजने वाले ने अपना नाम हेमराज कोली मुंबई पुलिस स्टेशन से इंस्पेक्टर बताया। उक्त व्यक्ति ने वीडियो कॉल कर इसका आधार नंबर बताया और कहा कि तिलक नगर पुलिस स्टेशन में आपके खिलाफ 17 लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई है। इसके बाद उसे एक अन्य व्यक्ति ने उसी नंबर से व्हाट्सऐप पर संपर्क किया, जिसने अपना नाम सब-इंस्पेक्टर संदीप राव बताया।
उक्त व्यक्ति ने बताया कि एक आदमी मनी लॉड्रिंग केस में पकड़ा है तथा उसके घर से एक एटीएम कार्ड बरामद हुआ है, जो आपके मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ है। आपके खाते से दो करोड़ रुपए की ट्रांजेक्शन हुई है। इसके बाद उन्होंने फ्रॉडस से जुड़े कुछ फोटोज व बैंक खाता की डिटेल भी भेजे। वहीं उसे अदालत का एक जाली दस्तावेज भेजा गया। शातिरों ने इस बारे किसी को भी न बताने को कहा और हर दो घंटे बार रिपोर्ट देने को कहा गया। इसके बाद उसे व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल आई और कहा गया कि आपके पास जितना भी पैसा है, उसकी जांच होगी। इसके बाद इसने डर के मारे विभिन्न किश्तों में करीब 61.29 लाख रुपए उनके दिए गए खातों में डाल दिए। पीडि़त ने बताया कि अब उक्त लोग उसे जान से मारने की धमकियां दे रहे है। उधर, एसपी राकेश सिंह ने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।