रिफाइंड तेल को पांच कंपनियों ने भरे टेंडर, डिपुओं में बैक लॉग से मिलेगा कोटा
अडानी ग्रुप भी आया आगे, डिपुओं में बैक लॉग से मिलेगा कोटा
प्रदेश के राशन डिपुओं में मिलने वाले रिफाइंड तेल के टेंडर के लिए अडानी सहित पांच अलग-अलग कंपनियों ने आवेदन किए हैं। राशन डिपुओं में मिलने वाले रिफाइंड तेल के टेंडर के लिए खाद्य आपूर्ति निगम द्वारा तेल कंपनियों की निवादाओं आंमत्रित की गई थी, जिसके बाद रिफाइंड तेल के लिए पांच नामी कंपनियों ने आवेदन किया है।खाद्य आपूर्ति निगम द्वारा शुक्रवार को कंपनियों द्वारा दिए गए तेल के सैंपल जांच के लिए एकत्रित किए गए हैं। इसके बाद अब रिफाइंड तेल के सैंपलों की जांच करने के बाद 11 मार्च को रिफाइंड तेल का टेंडर ओपन किया जाएगा। पिछले कई माह से तेल कंपनियों के टेंडर में रिफाइंड तेल के दामों को लेकर सहमती न बनने से टेंडर फाइनल नहीं हो पाए हैं।
ऐसे में अभी राशन डिपुओं में उपभोक्ताओं को सरसों का तेल ही दिया जा रहा है। खाद्य आपूर्ति निगम द्वारा तेल कंपनियों की निवादाओं की सूची फाईनल करने के लिए जल्द ही प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। प्रदेश सरकार से मंजूरी मिलने के बाद ही प्रदेश के राशन डिपुओं में मिलने वाले रिफाइंड तेल का सप्लाई ऑर्डर जारी किया जाएगा।
11 मार्च को खुलेंगे टेंडर
खाद्य आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक राजेश्वर गोयल का कहना है कि रिफाइंड तेल के टेंडर के लिए निविदाए आमंत्रित की थीं। रिफाइंड तेल के टेंडर को पांच कंपनियों ने आवेदन किया है। राजेश्वर गोयल ने कहा कि रिफाइंड तेल के सैंपल की जांच के बाद 11 मार्च को रिफाइंड तेल के टेंडर ओपन किए जाएंगे। प्रदेश सरकार से मंजूरी मिलने के बाद ही तेल की सप्लाई का ऑर्डर जारी किया जाएगा।