रोजगार के नाम पर ठगे युवा, अध्यापक यूनियन पंजाब के प्रधान ने घेरी सरकार, 20 को करेंगे रोष प्रदर्शन
पुन: बहाल कच्चे अध्यापक यूनियन पंजाब के सूबा प्रधान विकास साहनी ने जारी प्रेसनोट के द्वारा बताया की रोजगार देने का सहारा लेकर सत्ता में आई पंजाब सरकार अपने किए वायदे से भागती प्रतीत हो रही है हमारी जत्थेबंदी द्वारा 26 नवंबर को शिक्षा सचिव के साथ मीटिंग करके हमें जल्दी ही शिक्षा विभाग में पुन बहाल करने का विश्वास दिलाया था पर वह विश्वास भी लारा बनकर रह गया यदि 19 फरवरी को होने वाली सब कमेटी की मीटिंग में अगर कोई सार्थक हल नहीं निकलता तो रोष के तौर पर हमारी जत्थेबंदी द्वारा 20 फरवरी को राज्य स्तरीय इक_े करके खजाना मंत्री हरपाल चीमा के हल्के में रोष मार्च किया जाएगा जिसकी पूर्ण जिम्मेवारी पंजाब सरकार की होगी यहां उल्लेखनीय ह
राज्य के सरकारी स्कूलों में अपनी सेवाएं निभा चुके ई जी एसध्आई ई वी/ए आई जी/एस टी आरध् शिक्षा प्रोवाइडरों ने अपनी जिंदगी के अमूल्य साल सरकारी स्कूलों में अध्यापक के तौर पर सेवाएं निभा चुके हैं अब सरकारों ने उन्हें बेरोजगार कर दिया और अब पुन: बहाल कच्चे अध्यापक यूनियन पंजाब जो की काफी लंबे समय से शिक्षा विभाग में बहाली को लेकर संघर्ष कर रही है परंतु लंबा समय बीत जाने के बावजूद सरकार के द्वारा केवल लारे पर लाने दिए गए संघर्ष को दबाने के लिए सरकार द्वारा पर्चे भी डाले गए हैं इस मौके दिनेश, धर्मपाल, चंचल देवी, ममता बाली, सुमन, स्नेह लता, अनीता, शर्मिला, जुझार, गुरशरण किरण आदि हाजिर थे।