रोहड़ू-बल्ह में आग लगने से जिंदा जले दो ग्रामीण
कुटाड़ा में आग से दोमंजिला कमान राख, डेढ़ करोड़ रुपए का नुकसान
जिला शिमला के उपमंडल रोहड़ू की स्पैल वैली के कुटाड़ा गांव मे भीषण अग्निकांड हुआ है। इस अग्निकांड में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला दोसारी देवी की जल कर मौत हो गई। मृतक महिला पीडि़त मकान मालिक श्याम लाल की मां थीं। आग इतनी भयानक थी कि लकड़ी से बना छह कमरों का दो मंजिला मकान ने देखते ही देखते आग की लपटों में पूरी तरह घिरकर राख के ढेर मे तबदील हो गया। इस घटना मे साथ लगते मोहन लाल का बरामदा, सीलिंग व छत को भी आग से काफी नुकसान हुआ है। इस अग्निकांड में एक करोड़ के नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। अग्निकांड की यह दर्दनाक घटना सोमवार रात करीब नौ बजे को घटित हुई जब पीडि़त श्याम लाल का घर अचानक आग लपटों में समा गया। घर के भीतर उस समय बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे। जो कड़ी मश्कत से आग की लपटो के बीच बाहर निकलने मे कामयाब हुए
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह घर गांव के बीच स्थित था। इसलिए जैसे ही आग की खबर फैली, तो ग्रामीण तुरंत पंप और पावर स्प्रे लेकर व बरतन लेकर आग बुझाने मे जुट गए। गांव के लोग अपने घरों की टंकियों से पानी निकालकर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। इस बीच दमकल केंद्र रोहडू को भी सूचना दी गई। रोहडू से दमकल वाहन तुरंत रवाना हुए, लेकिन गांव दूर और दुर्गम क्षेत्र में स्थित होने के कारण उन्हें मौके पर पहुंचने में करीब आधे घंटे का समय लगा। तब तक मकान जल चुका था।
प्रशासन ने सौंपी दस हजार रुपए फौरी राहत
एसडीएम रोहडू विजय वर्धन सारस्वत ने बताया कि इस घटना का पता चलते ही उन्होंने अन्य अधिकारियों के साथ खुद घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया। बुजुर्ग महिला के शव को बरामद कर लिया है।