कुनिहार से हरजिन्दर ठाकुर की रिपोर्ट :-विद्युत उपमंडल कुनिहार के अंतर्गत आने वाले सभी घरेलू एवं होटल उपभोक्ताओं से अपील है कि विद्युत विभाग द्वारा विद्युत मीटर खाता संख्या (उपभोक्ता आईडी) को उनके आधार कार्ड (केवाईसी) से लिंक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसकी अंतिम तिथि 30.05.2025 है। केवाईसी करवाने के लिए उपभोक्ताओं के पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, कोई भी नया/पुराना विद्युत बिल जैसे आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए तथा केवाईसी करवाते समय उन्हें अपना मोबाइल भी साथ रखना होगा, जो मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो। यदि कोई उपभोक्ता केवाईसी करवाने में सहयोग नहीं करता है या केवाईसी नहीं करवाना चाहता है, तो वह उपभोक्ता भविष्य में विद्युत बिलों में मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रह सकता है, जिसके लिए वह उपभोक्ता स्वयं जिम्मेदार होगा।
इस संबंध में सभी उपभोक्ताओं का सहयोग अत्यंत प्रार्थनीय एवं सराहनीय रहेगा।
इंजी. मोहिंदर सिंह चौधरी सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल कुनिहार।