विधानसभा में गरमाएगी सियासत, राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी बजट सत्र की शुरुआत
आज दोपहर दो बजे महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी बजट सत्र की शुरुआत
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। इसकी शुरूआत सोमवार दोपहर दो बजे राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के अभिभाषण से होगी। राज्यपाल अभिभाषण में अपनी सरकार की एक साल की उपलब्धियों का जिक्र करेंगे। राज्यपाल बताएंगे कि पिछले बजट में सरकार ने क्या कुछ घोषणाएं की थीं और उन पर कितना काम हो चुका है। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विकासात्मक योजनाओं की जानकारी उनके अभिभाषण में होगी, वहीं भविष्य की तस्वीर भी दिखेगी। राज्यपाल अभिभाषण के बाद अगले तीन दिनों तक इस पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। सत्तापक्ष के विधायक राज्यपाल का उनके अभिभाषण के लिए आभार जताएंगे, वहीं विपक्ष सरकार की उपलब्धियों को नकारते हुए उसकी कमियों को गिनाएगा। इसमें भी आर-पार से खूब गहमागहमी दिखेगी। शनिवार को राज्यपाल अभिभाषण पर होने वाली चर्चा का जवाब आएगा। इसमें कुछ बदलाव संभव बताया जा रहा है। इसके बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 17 मार्च को दोपहर दो बजे अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश करेंगे। इसे लेकर भी अभी विपक्ष ने मामला उठाया है कि बजट सुबह 11 बजे पेश किया जाए।
इस पर सदन के भीतर ही चर्चा होगी और बिजनेस एडवाइजरी कमेटी के सामने मामला जाएगा। हो सकता है कि इसमें भी बदलाव हो, परंतु फिलहाल यही प्रस्तावित कार्यक्रम है। 17 मार्च को बजट पेश किए जाने के बाद इसके आगे तीन-चार दिनों तक बजट पर चर्चा होगी। फिर अनुदान मांगें रखी जाएंगी, बजट पर कटौती प्रस्ताव आएंगे और फिर 26 मार्च को अगले वित्त वर्ष का बजट पारित कर दिया जाएगा। 22 मार्च और 27 मार्च को प्राइवेट मेंबर डे के लिए रखा गया है