व्हिप के बाद भी लोकसभा से गायब रहे भाजपा के 20 सांसद
‘एक देश-एक चुनाव’ बिल पेश करते हुए केंद्र सरकार की किरकिरी, भेजेगी नोटिस
लोकसभा में मंगलवार को ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल पेश करने के दौरान भाजपा के करीब 20 सांसद सदन से गायब थे, जबकि पार्टी ने सोमवार की शाम को ही अपने सभी सदस्यों को लेकर तीन लाइन का व्हिप जारी कर सदन में हािजर रहने को कहा था। अब पार्टी सदन से गायब रहने वाले सांसदों से जवाब मांगेगी। पार्टी ने कहा है कि जो भी सांसद बिना अनुमति के गायब रहा है, उसे कारण बताओ नोटिस का जवाब देना होगा। सूत्रों के मुताबिक, सांसद को यह बताना होगा कि पार्टी द्वारा लोकसभा में व्हिप जारी करने के बावजूद वे उपस्थित क्यों नहीं थे। पार्टी का व्हिप जारी होने पर अगर कोई सांसद गैरहाजिर होता है, तो उसको पहले पार्टी के व्हिप (सचेतक) को कारण बताते हुए सूचित करना पड़ता है। अगर कोई कारण बताए बिना गैरहाजिर रहता है, तो पार्टी उसको नोटिस भेजकर जवाब मांगती है।
पार्टी जवाब से संतुष्ट नहीं होती है, तो अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है और सदस्यता तक जा सकती है। दरअसल, वन नेशन-वन इलेक्शन के पेश होने के दौरान बिल के समर्थन में सिर्फ 269 वोट पड़े थे, जिसके बाद सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने कहा कि संसद में सरकार को बिल के लिए दो-तिहाई बहुमत (307) चाहिए था, लेकिन सिर्फ 269 वोट मिले। इसके विरोध में 198 वोट पड़े। सरकार जरूरी साधारण बहुमत भी नहीं जुटा पा रही है, तो फिर उसे दो तिहाई मत कैसे मिलेगा। नियमों के मुताबिक, संविधान में इन संशोधनों को लोकसभा से पारित6 होने के लिए उपस्थित और मतदान करने वाले दो-तिहाई सदस्यों के समर्थन की जरूरत होती है। इस बीच, सरकार ने देश में चुनाव एक साथ कराने के प्रावधान वाले विधेयक को विपक्षी दलों के भार