शराबी पुलिसवाले का कहर नशे में धुत SI ने दो लोगों को कुचला, पलटियां खाकर खेतों में जा पलटी कार
पुलिस वाले ही कानून का उल्लंघन करने लगे तो आम जनता का क्या हाल होगा पंजाब के कपूरथला में हादसे से दोनों दोपहिया वाहन सवार गंभीर जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि हादसे में पूर्व एएसआई निर्मल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एसआई राजिंदर सिंह की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेतों में पलट गई।
नशे में धुत्त पंजाब पुलिस के सब-इंस्पेक्टर (एसआई) ने अपनी कार से गांव दोलोवाल के पास एक के बाद एक्टिवा व स्कूटर सवारों को कुचल दिया। जिसमें एक्टिवा सवार पूर्व एएसआई की मौके पर मौत हो गई, जबकि स्कूटर सवार चालक गंभीर जख्मी हो गया। हादसे के बाद एसआई जहां बेसुध होकर सड़क पर ही लेट गया और उसकी ब्रेजा कार पलटियां खाकर सड़क किनारे खेतों में पलट गई। हादसे के बाद एकत्रित हुए लोगों ने गुस्से आकर नशे में धुत्त पुलिस वाले की धुनाई कर दी। थाना बेगोवाल की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और नशे में धुत्त पुलिस कर्मी को मेडिकल करवाने के लिए सिविल अस्पताल ले गए। थाना बेगोवाल की पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर दी है।