शहरी निकायों में शामिल पांच जिलों की 33 और पंचायतों की ग्राम सभा निरस्त
पंचायती राज विभाग ने जारी की अधिसूचना, अब 54 पंचायतें होंगी शहरी विकास विभाग का हिस्सा
प्रदेश के पांच जिलों की शहरी निकायों की 33 और पंचायतों की ग्राम सभाएं निरस्त कर दी गई हैं। प्रदेश सरकार ने शहरी निकायों में शामिल की गई पंचायतों की अधिसूचना जारी कर दी है। इससे पहले 21 पंचायतों की ग्राम सभाएं निरस्त की गई हैं। अब तक 54 पंचायतों की ग्राम सभाएं निरस्त की गई हैं। प्रदेश के कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना और मंडी जिला के शहरी निकायों में 33 पंचायतें शामिल की हैं। अब ये 54 पंचायतों का क्षेत्र शहरी विकास विभाग का हिस्सा होंगी। पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव ने इस बारे में आदेश जारी किए हैं।
इन जिलों की पंचायतों में किया बदलाव
ऊना
ऊना नगर परिषद में शामिल की गई झलेड़ा, रेंसरी, कोटला खुर्द, कोटला कलां, कोटला कलां अप्पर, अजनोली, लाल सिंगी, मलहात, अरनियाला लोअर, अरनियाला अप्पर की ग्राम सभा भी निरस्त कर दी गई है। मुच्छाली पंचायत की ग्राम सभा भी निरस्त की गई है।
हमीरपुर जिला की नगर पंचायत भोरंज में शामिल की गई भोरंज, टिकरी मनहांसा की ग्राम पंचायत निरस्त की गई है
मंडी जिला के धर्मपुर पंचायत को नगर पंचायत बनाया गया है। इसके तहत धर्मपुर पंचायत की ग्राम सभा निरस्त कर दी गई है
बिलासपुर जिला के तहत स्वारघाट नगर पंचायत के तहत कुटैहला, मंझेड पंचायत की ग्राम सभा निरस्त की गई है। नगर पंचायत झंडूता में शामिल की गई बलघाड, बेहना और झंडूता पंचायत की ग्राम सभा निरस्त की गई है।
कांगड़ा में फेरबदल
कांगड़ा जिला के ज्वालामुखी नगर परिषद में शामिल की गई कडयालू, भाटी बोहन, अंब पठियार, द्रंग पंचायत की ग्राम सभा निरस्त कर दी गई है। वहीं,