शादीशुदा पुलिस कर्मी का सबसे बड़ा धोखा…ब्लैकमेलिंग और फिर प्रेमिका की हत्या
जोगिंद्रनगर। सपनों की लंबी उड़ान भरने के लिए एक युवती शहर जाती है और सपनों को हकीकत में बुनने लगती है। फिर एक शख्स की एंट्री होती है, जो उसे हसीन सपने दिखाता है और फिर उन्हीं सपनों को अपने नापाक मंसूबों के खंजर से छलनी कर देता है। जोगिंद्रनगर की निशा को क्या मालूम था कि जिसके दम पर वह विश्वास के रिश्ते की नींव रख रही है। एक दिन वह शख्स उसका दम निकाल देगा। यह रिश्ता विश्वास का था…लेकिन इसमें सिर्फ धोखा और धोखा ही था।
एयरहोस्टेस बनने का सपना देख रही जोगिंद्रनगर की निशा को उसके ही प्रेमी ने मौत के घाट उतार दिया। 20 जनवरी को आरोपी युवराज ने निशा को चंडीगढ़ से रोपड़ ले जाकर भाखड़ा नहर में धक्का दे दिया। इसके बाद निशा का शव पटियाला के पास बरामद हुआ। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवराज पंजाब पुलिस में तैनात है और उसका परिवार फतेहगढ़ साहिब में रहता है। आरोपी पहले से ही शादीशुदा था और उसका एक बेटा भी है, लेकिन निशा इन सब बातों से अंजान थी। आरोपी झूठ बोलकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। पांच महीने पहले ही दोनों की मुलाकात हुई थी। निशा की बहन रितु ने बताया कि घटना वाले दिन युवराज ने निशा को मिलने बुलाया, जिसके बाद वह उसे गाड़ी में बैठाकर सुनसान जगह ले गया। जहां उसने निशा का मर्डर कर नहर में फेंक दिया। पिता हंसराज ने कहा कि साजिश के तहत उनकी बेटी को मारा गया है