शिक्षकों की कमी पर एबीवीपी ने सलूणी कॉलेज का गेट बंद कर किया प्रदर्शन
चंबा के सलूणी कॉलेज में अंग्रेजी विषय के प्राध्यापक का पद रिक्त होने से बीते वर्ष 50 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आ चुकी है। बावजूद इसके अभी तक सलूणी कॉलेज में प्रवक्ताओं के रिक्त पदों को भरने के लिए कोई भी प्रयास नहीं हो पाए हैं। इतना ही नहीं, सलूणी कॉलेज में विज्ञान संकाय की कक्षाएं आरंभ नहीं हो पाई हैं। इस वजह से विद्यार्थियों को चंबा या बनीखेत का रुख करना पड़ता है। इससे अभिभावकों पर बोझ पड़ रहा है। अपनी इन ज्वलंत मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई सलूणी के पदाधिकारियों ने महाविद्यालय का गेट को बंद कर धरना-प्रदर्शन किया। एबीवीपी इकाई अध्यक्ष ने बताया कि विद्यार्थियों की जायज मांगों को लेकर वे विवि प्रशासन और जिला प्रशासन को भी ज्ञापन सौंप चुके हैं। बावजूद इसके उनकी मांगें पूरी न होने पर विद्यार्थियों को मजबूरन धरना-प्रदर्शन कर अपना रोष जताना पड़ रहा है।