शिमला पुलिस की कार्रवाई जारी, शाह गैंग के पांच नए तस्कर गिरफ्तार
शिमला पुलिस की कार्रवाई जारी, अब तक 45 आरोपी सलाखों के अंदर किए
शिमला पुलिस ने शाह गैंग के पांच नए तस्करों को गिरफ्तार किया है। शिमला पुलिस ने संजौली और ठियोग से इन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी संजीव गांधी के नेतृत्व में शिमला पुलिस ने चिट्टा माफिया को ढूंढ कर खदेड़ रही है। शिमला पुलिस ने पिछले दो सालों में सात किलो चिट्टे के साथ 1867 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 400 बाहरी राज्यों के तस्कर भी शामिल हैं। शिमला पुलिस इस साल में दो माह में 78 केसों में 600 ग्राम चिट्टे की खेप के साथ 150 तस्करों को गिरफ्तार किया है। शिमला पुलिस ने अब तक शाह गैंग के 45 तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। शाह गैंग के पांच तस्करों की पहचान अभिषेक वर्मा (28) साल खलयोग शिमला, मनीष ठाकुर (34) चमियाना शिमला, शेखर ठाकुर (32) चलौंठी संजौली शिमला, अरविंद कुमार गुप्ता (32) जनोघाट शिमला व संतोष कुमार (33) दलयान शिमला के रूप में हुई है। शिमला पुलिस की नशा तस्कर संदीप शाह गैंग के खिलाफ कार्रवाई जारी है।
पुलिस ने उत्तर भारत के इस कुख्यात नशा तस्कर गैंग के पांच और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। अकेले हिमाचल में करीब 200 लोगों के इस गिरोह से जुड़े होने की आशंका है, जबकि पूरे विभिन्न राज्यों में 400 से अधिक तस्करों के शामिल होने का अनुमान है। शिमला पुलिस शाह गैंग की मनी ट्रेल के आधार पर धड़ाधड़ चिट्टा तस्करों की चेन उधेड़ रही है। उधर, एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि शिमल पुलिस ने इस संदीप शाह गैंग से जुड़े पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। नशा तस्करों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। एसपी ने बताया कि शाह गैंग के तस्कर ऑनलाईन पिन प्वाइंट पर चिट्टे की खेप की डिलवरी कर