संस्थान बंद करने वाले अब फीते काट रहे
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का मुख्यमंत्री पर सियासी पलटवार
ढली बस अड्डे के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बयान पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी पलटवार किया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री को पूर्व सरकार द्वारा खोले गए संस्थानों को बंद करने का शौक था। अब मुख्यमंत्री पर पहले से लोकार्पित या शिलान्यास की जा चुकी परियोजनाओं के फीते बार-बार काटने का जुनून सवार हुआ है। ऐसा प्रदेश में पहली बार हो रहा है, जब सरकार किसी भी प्रोजेक्ट में बिना एक पैसे का योगदान किए बार-बार सिर्फ शिलान्यास, भूमिपूजन, लोकार्पण और फंक्शनल होने के नाम पर फीता काटे और आम आदमी के टैक्स के लाखों रुपए बर्बाद किए । आईजीएमसी का ट्रॉमा सेंटर भी इसका एक उदाहरण है, जहां पर सरकार ने एक पाई नहीं लगाई, लेकिन कभी भवन के लोकार्पण के नाम पर फीता काटा, तो कभी ट्रॉमा सेंटर के फंक्शनल होने के नाम पर फीता काटा। हास्यास्पद बात यह है कि बिना फंक्शनल हुए ही ट्रॉमा सेंटर में पैरामेडिकल, सिक्योरिटी स्टाफ की नियुक्ति करके करोड़ों का घोटाला किया गया।
भाजपा सरकार ने तैयार की थी ढली मंडी की डीपीआर
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व सरकार के समय शिलान्यास की जा चुकी सब्जी मंडी के विस्तारीकरण का फिर से फीता काट रहे हैं। इस मंडी के विस्तारीकरण का शिलान्यास करने के साथ-साथ हमारी सरकार द्वारा इसकी डीपीआर तैयार की गई थी और एनजीटी द्वारा छूट दिलवाई गई थी। एनजीटी से छूट मिलने के बाद प्रोजेक्ट को तकनीकी स्वीकृति के लिए भेजा गया था। आचार संहिता लगने से काम वहीं रुक गया। सरकार में आने के बाद मुख्यमंत्री को एक काम प्राथमिकता के आधार पर शुरू करवाना था,