सबसे ज्यादा सोलर प्लांट लगाने वाले गांव को मिलेंगे एक करोड़
500 से ज्यादा प्लांट लगे, 200 लोगों को दो करोड़ सबसिडी
हिमाचल प्रदेश में पीएम सूर्यघर योजना के प्रति लोगों में अच्छा रूझान देखने को मिल रहा है। हालांकि अभी इस योजना के बारे में अधिकांश लोगों को जानकारी नहीं है, मगर जिन लोगों को पता है, वेे लगातार आवेदन कर रहे हैं। इस योजना के तहत हिमाचल के सभी जिलों में किसी एक-एक गांव को मॉडल के रूप में चुना जाएगा और उसके केंद्र सरकार विकास के लिए एक करोड़ रुपए की मदद देगी। जिस गांव में लोग ज्यादा संख्या में अपने घरों पर सोलर रूफ टॉप प्लांट लगाएंगे, उस गांव को एक करोड़ रुपए देने की योजना है। यह पैसा पंचायतों के माध्यम से नहीं, बल्कि हिमऊर्जा के माध्यम से खर्च किया जाएगा। इतना ही नहीं, पंचायतों में या शहरी निकायों में सोलर रूफ टॉप प्लांट को लेकर बेहतर काम किया जाता है, तो उनको भी सम्मानित किया जाएगा। उन्हें 1000 रुपए प्रति घर के हिसाब से राशि दी जाएगी, जो कि वह पंचायत के विकास कार्यों पर खर्च कर सकती है।
हिमाचल प्रदेश में पीएम सूर्यघर योजना के माध्यम से अब तक 500 से ज्यादा सोलर रूफ टॉप प्लांट लगाए जा चुके हैं। इसमें 200 लोगों को अब तक केंद्र की ओर से सबसिडी भी मिल गई है। यह सबसिडी लगभग दो करोड़ रुपए की आई है। घरों पर लगने वाला यह रूफ टॉप प्लांट ग्रिड से जुड़ा हुआ है। यानी उसमें उत्पादित बिजली सीधे ग्रिड में जाती है और लोगों को उसके मुताबिक बिल नहीं आता। उनकी बिजली एकत्र की जाती है और ज्यादा बिजली उत्पादित होने पर लोगों को लाभ मिलता है। उनका अपना बिजली का खर्चा आसानी से निकल जाता है। हर जिला में एक गांव को चिन्हित करने की योजना है, जो कि जिलाधीश डिसाइड करेंगे। वे बताएंगे कि कौन सा गांव मॉडल होगा, लेकिन यह उस गांव के लोगों पर निर्भर करेगा