सरकारी कर्मियों के लिए 200 घर बनाएगी सरकार; भट्ठाकुफर में बनेगा प्रोजेक्ट, हिमुडा को सौंपा काम
शिमला में सरकारी कर्मचारियों के लिए 200 नए घर राज्य सरकार बनाने जा रही है। इसमें से 80 फीसदी नए मकान टाइप फोर से नीचे के होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग को राज्य सरकार ने यह काम सौंपा है। इस प्रोजेक्ट को फोरलेन के बगल में भट्ठाकुफर में बनाया जा रहा है। प्रोजेक्ट के लिए बागबानी विभाग की जमीन सामान्य प्रशासन विभाग को ट्रांसफर की जा रही है। इसके लिए विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल गया है। बागबानी विभाग के पास भट्ठाकुफर में करीब 100 बीघा की जमीन थी, जिसमें से 15 बीघा के करीब जमीन इस प्रोजेक्ट के लिए दिए जा रही है। इसे मल्टी स्टोरी प्रोजेक्ट की तरह बनाया जाएगा और अधिकारियों के आवास यहां कम होंगे। टाइप टू और टाइप थ्री मकान ज्यादातर इसमें बनाए जाएंगे, ताकि कर्मचारियों के काम ये आएं। भट्ठाकुफर में सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड के मुख्यालय से आगे ढली की तरफ को यह प्रोजेक्ट बनाया जाएगा।
नई बात यह है कि राज्य सरकार ने इस प्रोजेक्ट को हिमुडा से बनवाने का फैसला किया है। हिमुडा को इस प्रोजेक्ट की लागत एस्टीमेट के आधार पर देने को कहा गया है। इसके बाद टेंडर और अन्य प्रक्रियाएं फाइनल होगी। इस प्रोजेक्ट के लिए शिमला में और जगह सरकारी जमीन नहीं थी और बागबानी विभाग की जमीन बिना इस्तेमाल के पड़ी थी। यहां बनने वाली इस कालोनी के बाद राज्य सचिवालय के लिए टैंपो ट्रैवलर आदि का प्रावधान भी किया जाएगा, ताकि कर्मचारियों को राज्य सचिवालय या अन्य विभाग में आने के लिए अपनी गाडिय़ां इस्तेमाल न करनी पड़े।
शिमला में सरकार के पास 987 घर
राजधानी में राज्य सरकार के पास 987 सरकारी घर हैं। इसमें सभी तरह की कैटेगरी के मकान हैं, जिसमें टाइप वन से टाइप-7 तक की कैटेगरी