सरकार ने गारंटियों के हथियार से किया विपक्ष पर करारा प्रहार
रैली के जरिए एकजुटता दिखाकर भाजपा को दिया कड़ा संदेश
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गृहजिला बिलासपुर में जश्र मनाकर लुहणू मैदान में सजे भव्य मंच से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने छह नई स्कीमों की लांचिंग कर अगले तीन साल में आत्मनिर्भर हिमाचल के संकल्प को साकार करने की दिशा में कदम आगे बढ़ा दिया है। 10 में से सात गारंटियां पूरी हो चुकी हैं और शेष चरणबद्ध तरीके से पूरी करने का दम भरा है। हजारों की भीड़ के समक्ष एकजुटता का परिचय देते हुए सुक्खू ने विपक्षी दल भाजपा को एक स्पष्ट कड़ा संदेश भी दिया कि जितने मर्जी षड्यंत्र रच लो, अब सत्ता में नहीं आएंगे। इस जश्र को समारोह करार देते हुए हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने के बाद असल जश्र अप्रैल, 2027 में मनाने और 2032 में हिंदुस्तान का सबसे समृद्धशाली राज्य का ऐलान भी किया।
सीएम ने अगले बजट का संकल्प भी जनता के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि यह बजट वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के विजन ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर आधारित होगा, जिसके लिए वह राहुल गांधी के साथ विस्तृत चर्चा करेंगे। हजारों की भीड़ जुटाकर कांग्रेस ने विपक्षी दल की नींद उड़ा दी है। केंद्र की बेरुखी व भेदभाव के रवैये की पीड़ा को जनता के बीच रखते हुए सीएम ने गारंटियों के प्रहार से भाजपा पर करारी चोट की, तो वहीं, जनहित में कड़े फैसले लेने व नियमों में आवश्यक बदलाव लाकर समाज के सभी वर्गों को लाभान्वित करने व हिमाचल को प्र्रगतिपथ पर खड़ा करने के संकल्प को दोहराया। इससे पहले राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला व डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री समेत अन्य वक्ताओं ने भाजपा को लपेटने में कोई कमी शेष नहीं छोड़ी।