8.6 C
New York
November 21, 2024
NationNews
Home » Blog » सात गारंटियों के रूप में घोषित सात वादे-पक्के इरादे को हरियाणा के आमजन के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन लाने वाले वादे -विद्रोही
Latest News

सात गारंटियों के रूप में घोषित सात वादे-पक्के इरादे को हरियाणा के आमजन के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन लाने वाले वादे -विद्रोही

भाजपा सरकार की हठधर्मिता, लोगों को ठगने की नीति के चलते पूरे हरियाणा में आमजनों, गरीबों को अपना ईलाज करवाने में गंभीर समस्याएं आ रही है- विद्रोही

स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारो सात गारंटियों के रूप में घोषित सात वादे-पक्के इरादे को हरियाणा के आमजन के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन लाने वाले वादे बताये। विद्रोही ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर इन सात वादे-पक्के इरादे के लागू होने से समाज के हर वर्ग, समुदाय को बहुत ही फायदा पहुंचेगा। कांग्रेस ने सभी 2.80 करोड़ हरियाणावासियों के हित में सात वादेे-पक्के इरादे घोषित करके साबित कर दिया है कि कांग्रेस 36 बिरादरी, सभी वर्गो, समुदायों की ऐसी पार्टी है जो न केवल सभीे के हित के बारे में सोचती है अपितु सबके हित के लिए सरकार चलाने में भी विश्वास करती है। कांग्रेस के सात वादे-पक्के इरादे हरियाणा के आमजन की मन की बात है। इन सात गारंटियों में महिलाओं, सामाजिक सुरक्षा, युवाओं, हर परिवार की खुशहाली, गरीबों को छत, 25 लाख रूपये स्वास्थ्य बीमा कवर, किसानों को एमएसपी गारंटी, पिछडों को अधिकार, जातिगत सर्वेे, क्रीमीलेयर सीमा 10 लाख रूपये वार्षिक करने जैसे ऐसे कदम है जो सभीे के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन लाने वाले है।  

विद्रोही ने कहा कि महिलाओं को हर माह दो हजार रूपये देने से न केवल उनका आर्थिक सशक्तिकरण होगा अपितु समाज में उनकी सामाजिक हैसियत भी बढेगी। वहीं बुर्जुगो, विधवाओं, दिव्यांगों की 6 हजार रूपये मासिक पेंशन करने से उन्हे आर्थिक स्वतंत्रता मिलेगी। युवाओं के लिए 2 लाख पक्की नौकरियोंं की भर्ती से बेरोजगारों को राहत मिलेगी। आमजन को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलने से आर्थिक संकट से पीस रहे आमजन को राहत मिलेगी। वहीं 500 रूपये में गैस सिलेंडर मिलने से गृहणी को लाभ होगा। अब आमजनों को तय करना है कि झांसा देने वाले भाजपाई-संघीयों पर विश्वास करके अपना भविष्य बर्बाद करना चाहते है या फिर कांग्रेस को समर्थन देकर एक जनकल्याणकारी आम हरियाणवी की मन की बात सुनकर सरकार चलाने वाली कांग्रेस पर विश्वास करते है। विद्रोही ने विश्वास प्रकट किया कि हरियाणा की जनता 10 सालों से हरियाणावासियों को जुमले, झांसों से ठगने वाली भाजपा को वोट की चोट से करारा सबक सिखाकर आमजन की भावना अनुसार सरकार चलाने में विश्वास करने वाली कांग्रेस को दिल खोलकर समर्थन देंगे।    

Related posts

स्मार्ट क्लास रूम में एलइडी स्क्रीन पर अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे नौनिहाल

Nation News Desk

Here are the gold prices in the share market today

Nation News Desk

हरियाणा सरकार ने राजकीय महाविद्यालय, हिसार का नाम गुरु गौरखनाथ के नाम पर करने का लिया निर्णय

Nation News Desk

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!