सिरमौर मे खाई में गिरी पिकअप गाड़ी, दो युवकों की मौके पर ही मौत; यहां पेश आया हादसा
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में एक पिकअप नंबर एचपी-85-0197 दुर्घटनाग्रस्त हो कर खाई में गिर गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
शिलाई विधानसभा के अन्तर्गत बड़वास में एक पिकअप नंबर एचपी-85-0197 दुर्घटनाग्रस्त हो कर खाई में गिर गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान गुड्डू नेगी निवासी एराना पीओ बालीकोटी, शिलाई और मुकेश गांव बटियानाश, शिलाई के रूप में हुई है। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रस्से के सहारे खाई से शवों को बाहर निकाला। नायब तहसीलदार कमरऊ ओम प्रकाश ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है।
नित्थर-रामपुर सड़क पर टला बड़ा हादसा
नित्थर-रामपुर सड़क पर बजौरीखड्ड में रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टला। दूध की सप्लाई लेकर जा रहे टैंकर का स्टेयरिंग फ्री हो गया। चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला। सड़क पर टैंकर फंसने के कारण वाहनों की आवाजाही दोपहर बाद तक बाधित रही। जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह एक टैंकर एचपी 51बी 1024 नित्थर से रामपुर की ओर दूध की सप्लाई लेकर जा रहा था। सुबह करीब आठ बजे जैसे ही चालक बजौरीखड्ड के पास पहुंचा, तो टैंकर का स्टेयरिंग फ्री हो गया। चालक ने सूझबूझ से टैंकर को पहाड़ी की ओर किया और टैंकर गहरी खाई में जाने से बच गया। उसके बाद घंटों तक नित्थर रामपुर सड़क यातायात के लिए अवरुद्ध रही। नित्थर से रामपुर की ओर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक मार्ग पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाई। इस कारण कई वाहन फंसे रहे।