सुजानपुर में आधी रात तीन घरों में घुसा नाले का पानी, एक कार दबी, एक पानी में बही, नदी-नालों में जलस्तर बढ़ा
सुजानपुर में आधी रात तीन घरों में घुसा नाले का पानी, एक कार दबी, एक पानी में बही, नदी-नालों में जलस्तर बढ़ा
मलबा-पत्थर आने से परिवार ने जाग कर गुजारी रत
सुजानपुर उपमंडल में शनिवार से हो रही मूसलाधार बारिश से कई जगहों पर भारी नुकसान पहुंचा है। रात भर बारिश के चलते लोगों ने जाग कर रात गुजारी है। लोगों के घरों में जहां मलबा भर गया है, वहीं रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं। खैरी पंचायत में किशोरी लाल का घर पूरी तरह से मलबे तथा पत्थरों से भर जाने के कारण घर का जरूरी सामान खराब हो गया। इसके साथ ही एक कार मलबे में दब गई। वहीं बगलू में चुन्नीलाल, जोगिंदर तथा रेखा के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। घरों में पानी भर गया है। सचूही में डंगा बह जाने से मुख्य सडक़ की आवाजाही बंद हो गई है। विभाग मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। वहीं दूसरी और पलाही गांव में एक कार पानी के बहाव में बहने लगी, जिस पर बैठे लोग बाहर निकल गए तथा कार डंगे में लटक गई, जिसे जेबीसी की सहायता से बाहर निकाल लिया। लगातार बारिश से नदी-नालों का जलस्तर भी बढ़ गया है।
उपमंडल अधिकारी नागरिक विकास शुक्ला ने बताया कि नुकसान की सूचना मिलने पर राजस्व अधिकारियों मौके पर जा रहे हैं तथा स्थिति का निरीक्षण किया जा रहा है। तहसीलदार प्रवीण ठाकुर ने बताया कि जहां भी सूचना नुकसान की मिल रही है, तुरंत मौके पर पटवारी, कानूनगो को भेजा जा रहा है तथा राजस्व विभाग पूरी सतर्कता से हालात पर नजर रखे हुए है।