सोलन में मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में शिलाई के जरवा
सोलन में मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में शिलाई के जरवा जुनैली इलाके का युवक गिरफ्तार..
सोलन पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में शिलाई के जरवा जुनैली क्षेत्र के एक युवक को गिरफ्तार किया है… पुलिस उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी..सोलन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शामति निवासी जतिन कुमार ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.. इसमें कहा गया था कि 2 जनवरी की रात को उसने अपनी मोटर साईकिल एचपी-16ए-0802 को एक होटल के पास सड़क के किनारे खड़ा किया था। यह बाइक उसके दोस्त की थी। अगली सुबह जब वह बाइक लेने पहुंचा तो वहां पर मोटर साईकिल नहीं मिली। अपने स्तर पर बाइक की काफी तलाश करने के बावजूद जब उसे बाइक कहीं नहीं मिली तो उसने इसकी शिकायत सादर पुलिस थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद बाइक की तलाश शुरू की। इस मामले में थाना सदर सोलन की टीम ने सिरमौर के शिलाई उपमंडल के जरवा जुनैली के 21 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है.. पुलिस उसके पूर्व के रिकॉर्ड को भी जांच रही है.